टाइम्स नाउ बुन्देलखण्डललितपुर

“”नाराहट के मेन बाजार के गड्ढे में गिरी कार””

नाराहट/ललितपुर जिले के कस्बे नाराहट में मेन बाजार से बैंक के रास्ते जाने वाली रोड पर एक बहुत बड़ा गड्ढा होने के कारण आज एक कार गड्ढे में जा गिरी, गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। गड्ढे में कार गिरने से अफरा तफरी मच गई, कार गड्ढे में गिरने से आसपास के मौजूद लोग डर गए। लोगों ने कड़ी मशक्कत से कार को गड्ढे से बाहर निकलवाया।
आपको बता दें कि कस्बे के मैंन बाजार में दो बड़े बड़े गड्ढे हो गए जिसकी वजह से लोगों को अपने वाहनों से निकलने में परेशानी हो गई, और उन गड्ढों में आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना हो रही है।अभी बीते दिनों एक स्कूल के बच्चे उस गड्ढे में गिर गए। बरसात कि वजह से सारे बाजार में पानी भर जाने से यह पता नहीं चलता कि कहा गड्ढा है और कहा समतल है। इसी वजह से एक छात्र उस गड्ढे में गिर गया था। ये जो गड्ढे हुए हैं वह बरसात के पानी निकासी के लिए बनाई गई नाली कि वजह से हुए हैं, जो खाली जगह छोड़ी गई वह पानी को भारी तादात में निकलने के लिए छोड़ी गई थी कि पानी रुके ना और उस गड्ढे में जाकर निकलता रहे। परन्तु यह खाली जगह लोगों को मुसीबत खड़ी कर रही है, उस खाली जगह पर लोहे का जाल बिछा दिया जाना चाहिए जिससे पानी कि निकासी भी होती रहे, और किसी भी राहगीरों को परेशानियों का सामना भी ना करना पड़े। अगर इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया तो किसी दिन कोई बड़ी घटना होने में देर नहीं लगेगी।।।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button