“”नाराहट का मार्केट हुआ जलमग्न बना तालाब””

नाराहट/ललितपुर जिले के कस्बे नाराहट में बरसात के पानी गिरने से पूरा मार्केट तालाब में तब्दील हो जाता है, पानी गिरने से तालाब बन जाने से पानी दुकानों के अंदर भर जाता है जिससे व्यापारीयों को हजारों का नुकसान हो जाता है। बरसात लगते ही व्यापारीयों का बरसात में भी गला सूखने लगता है क्यों कि उन्हें डर सताने लगता है कि पानी अब उनकी दुकानों के अंदर भर जाएगा, और उनका नुकसान होना तय है। व्यापारी अपने आपको कोसते हैं कि आज के समय जहां सरकार हर वर्ग के साथ खड़ी होने का दावा करती है। विकाश के तमाम दावे करती हैं बही कस्बे में मार्केट में पानी की वजह से तालाब बन जाने से विकाश की भी पोल खुल जाती है। मार्केट में पानी भर जाने से जहां दुकानदार परेशान हैं बही आने जाने वाले के साथ स्कूल जाने वाले बच्चे भी परेशान होने के साथ स्कूल जाने से वंचित हो जाते हैं। जनप्रतिनिधियों द्वारा इस ओर कदम तो उठाया गया पर वह कदम कारगार सिद्ध नहीं हुआ स्थिति जस कि तस रही हां कुछ देर बाद तालाब से नहर बनते हुए पानी निकल गया पर दुकानदारो कि दुकान में पानी भरने से रोकने में सफलता नहीं मिली। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और कोई ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि मार्केट में दुकानोंदारो का कोई नुकसान न होने पाए, और पानी निकलने के लिए और इंतजाम किए जाने चाहिए।।।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand