महरौनी से दूरस्थ शहरों के लिए बस सेवा शुरू कराने की मांग,

महरौनी, ललितपुर-
नगर पंचायत महरौनी की अध्यक्ष श्रीमती नीलम दुष्यंत बड़ोनियां ने प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री दानिश अली को पत्र सौंपकर महरौनी तहसील मुख्यालय से झांसी, प्रयागराज, लखनऊ व कानपुर जैसे दूरस्थ शहरों के लिए शासकीय परिवहन (रोडवेज) की बस सेवाएं शुरू करने की मांग की है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि वर्तमान में महरौनी से किसी भी बड़े शहर के लिए शासकीय बसें संचालित नहीं हो रही हैं, जिससे नागरिकों को यात्रा में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रत्येक शहर के लिए कम से कम एक शासकीय बस सेवा शुरू करने का आग्रह किया है, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सके।
यह मांग पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को भी प्रेषित किया गया है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690