नगर पालिका परिषद सभागार कक्ष में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान माह के तहत बैठक हुई संपन्न

कार्यालय नगर पालिका परिषद, ललितपुर
आज दिनांक 24.03.2025 को नगर पालिका परिषद, ललितपुर के सभाकार कक्ष में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान माह अप्रैल-2025 की बैठक अधिशासी अधिकारी श्री दिनेश कुमार विश्वकर्मा, संक्रामक रोग नियंत्रण अधिकारी श्री राजेश कुमार भारती, मलेरिया अधिकारी श्री अजब सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी श्री दिनेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा समस्त वार्डों के स्वास्थ्य नायकों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने वार्डों में नियमित साफ सफाई का ध्यान रखते हुए नाले, नालियों में कीटनाशक छिड़काव करायें, नालियों में गंदगी आदि न फैलने दे, समय-समय पर सफाई कर्मचारियों को लगाकर मोहल्लों में स्थित खाली प्लाटों में फैली गंदगी, जल भराव आदि की समस्या का निस्तारण करें।
इस दौरान संक्रमक अधिकारी श्री राजेश भारती ने कहा कि दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगो तथा उष्ण मौसम में संबंधित रोगों (हीट रिलेटेड इलनेसेज) की रोकथाम में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा नगर के वासियों को इस ओर जागरूक करें कि अपने आसपास किसी भी प्रकार की गंदगी न फैलने दें।
सफाई एव खाद्य निरीक्षक श्री जितेन्द्र स्वरूप तिवारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में वातावरणीय स्वच्छता के उपायों हेतु खुले में शौच, शुद्ध पेयजल के प्रयोग, मच्छरों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान संचालित कर समस्त स्वास्थ्य नायक अपने-अपने वार्डों में जनता को जागरूक करें।
प्रभारी सफाई एवं खाद्य निरीक्षक/कर अधीक्षक श्री राजेश कुमार जैन द्वारा बताया गया कि खुली नालियों को ढकने आदि की व्यवस्था, नालियों/ कचरों की सफाई आदि, नगर क्षेत्र में उथले हैण्डपम्पों के प्रयोग को रोकने के लिए उन्हें लाल रंग से चिन्हित किया जाये, हैण्डपम्पों के पाइप को चारों ओर से बंद किया जाये, सडकों के किनारे उगी वनस्पतियों को नियमित रूप से हटाये जाने, शहरी क्षेत्रों एवं शहरी मलिन बस्तियों के संवेदनशील आवादी समूहों में सधन रूप से गतिविधियां संपादित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्री दिनेश कुमार विश्वकर्मा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री जितेन्द्र स्वरूप तिवारी, संक्रामक रोग नियंत्रण अधिकारी श्री राजेश कुमार भारती, मलेरिया अधिकारी श्री अजब सिंह, कर अधीक्षक / प्रभारी सफाई निरीक्षक श्री राजेश जैन, हेड सुपरवाइजर श्री संजय कुमार, सुपर वाइजर श्री अमित कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर शमीम कुमार, सहित समस्त वार्डों के स्वास्थ्य नायक एवं पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
अधिशासी अधिकारी
नगर पालिका परिषद, ललितपुर
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com