नगर पालिका परिषद सभागार में सदर विधायक की अध्यक्षता में नगर पेयजल व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु समीक्षा बैठक हुई आयोजित

आज दिनांक-07.03.2025 को नगर पालिका परिषद, ललितपुर के सभागार कक्ष में मा0 सदर विधायक श्री रामरतन कुशवाहा जी की अध्यक्षता एवं पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मुन्नालाल जैन व अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री अंकुर श्रीवास्तव एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्री दिनेश कुमार विश्वकर्मा की उपस्थित में नगर की पेयजल व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को दुरूस्त बनाये जाने हेतु जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान मा0 सदर विधायक महोदय द्वारा जल निगम के अधिकारियों से पूर्व में दिनांक 27.01.2025 को आयोजित बैठक में दिये गये निर्देशांे के क्रम में वार्ता की गई, मा0 विधायक जी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी कार्य किये जा रहे है वह समय से पूर्ण करा लें, गर्मी आने के पहले नगर वासियों को पेयजल व्यवस्था सुचारू कराये, इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य योग्य नहीं होगी। इस दौरान जल संस्थान के अवर अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि जल संस्थान के पास 22 टैंकर उपलब्ध है, 05 टैंकर नगर पालिका द्वारा उपलब्ध कराये गये है, कुल 27 टैंकरो से दिन में 5-6 चक्कर लगवाकर आपूर्ति को सुनिश्चित कराया जाएगा, इस दौरान खराब पड़े टैंकरो के सम्बन्ध में मा0 विधायक जी द्वारा 15 से 20 मार्च तक हर हाल में सभी टैंकरो को ठीक कराकर अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जल निगम के अधिकारियों से डाली जा रही पाईप लाइन में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया, इस दौरान अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जल निगम के अधिकारियों से डाली जा रही पेयजल लाइन में विभाग द्वारा कितने नये कनैैक्शन दिये गये है कि जानकारी ली गई, जिसमें जल निगम के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि कार्य के दौरान 700 नये कनैक्शन दिये गये है, जिन्हें अगस्त के माह में पेयजल की व्यवस्था सुचारू की जाएगी, जिसके सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। जल निगम द्वारा बनाये जा रहे ओवर हेड टैंकों के सम्बन्ध में कहा गया कि जहां भी ओवर हेड टैंक बनाये जा रहे है, उनकी सूची बनाकर नगर पालिका को अवगत कराये, जिससे कि पालिका के अवर अभियंता से उनका निरीक्षण कराकर, कराये जा रहे कार्यो की स्थिति का मुआयना किया जा सके। इस दौरान रोड कटिंग के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई, उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी बैठक में निर्देशित किया गया था कि किसी भी सड़क पर लाईन डालने से पहले व लाईन डालने के बाद की फोटो खींच कर अवगत कराया जाये, सड़क की खुदाई जे0सी0बी0 मशीन से न करते हुये रोड कटर मशीन से की जाये। सड़क की खुदाई करने से पहले पालिका से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाये, जहॉ पाईप लाईनें बिछाई जा रहीं हैं, वहॉ सड़कों का विशेष ध्यान दिया जाये। जे0सी0बी0 से कार्य कराने पर जहां एक ओर सडके खराब होती है, वही आवागमन भी बाधित होता है। अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि मैन पावर बढ़ाकर रोड़ कटिंग मशीन से ही सड़कों की खुदाई आदि का कार्य किया जाये।
इस दौरान मा0 अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सड़क/पटरी पर जो वाहन खड़े कर दिये जाते है, उन्हें चेतावनी जारी की जाये। बड़े वाहन को शहर के बाहर ही खड़ा किया जाये व जो भी ऑटो, ई-रिक्शा वाहन शहर में रहते है, उन्हें पार्किंग पालिका द्वारा चिन्हित किये गये पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा किया जाये। घरों के बाहर जो बड़े वाहन खड़े कर दिये जाते है, उन्हें पार्किंग में ही खड़ा किया जाये। इस दौरान समस्त मोटर साइकिल वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने हेतु निर्देशित किया जाये।
बैठक के दौरान मा0 सदर विधायक श्री रामरतन कुशवाहा जी की अध्यक्षता एवं पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मुन्नालाल जैन व अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री अंकुर श्रीवास्तव व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्री दिनेश कुमार विश्वकर्मा, यातायात प्रभारी श्री आलोक कुमार तिवारी, अधीक्षण अभियंता श्री अखिलेश कुमार, अवर अभियंता जल निगम श्री अश्विनी कुमार, ओ0पी0जी0 जल निगम श्री शिशुपाल, कर निर्धारण अधिकारी नगर पालिका श्री राजेन्द्र प्रसाद, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री जितेन्द्र स्वरूप तिवारी, कार्यालय अधीक्षक/कर अधीक्षक श्री राजेश कुमार जैन, अवर अभियंता नगर पालिका श्री विशाल कुशवाहा, अवर अभियंता श्री आशीष दूरवार, अवर अभियंता खुशबू खांन, श्री शैलेन्द्र सिंह परिहार सहित पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
#Timesnowbundelkhand