प्रशासक नगर पालिका परिषद, ललितपुर द्वारा नगर में अन्ना जानवरों को संरक्षित किये जाने हेतु अभियान चलाया गया

आज दिनांक 06.08.2025 को उपजिलाधिकारी सदर ललितपुर/प्रशासक नगर पालिका परिषद, ललितपुर मनीष कुमार के निर्देशन में नगर में अन्ना जानवरों को संरक्षित किये जाने हेतु अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीमों द्वारा नगर के अलग-अलग स्थानों से 19 अन्ना जानवरों को संरक्षित कर मसौरा स्थित गौ आश्रय स्थल व दैलवारा स्थित कान्हा गौवंश आश्रय स्थल में संरक्षित किया गया।
इस दौरान गैरिज प्रभारी अमित कुमार रिंकू के साथ दो टीमों द्वारा शहर के स्टेशन तिराहा क्षेत्र एवं नेहरू नगर से लेकर जुगपुरा देवगढ़ मार्ग पर अभियान लाया गया। अभियान के दौरान टीम-1 द्वारा स्टेशन तिराहें एवं स्टेशन रोड से 7 गौवंशों को पकड़़कर मसौरा स्थित गौवंश आश्रय स्थल में संरक्षित किया गया। वहीं टीम-2 द्वारा मोहल्ला जुगपुरा, नेहरू नगर एवं देवगढ़ रोड़ के पास से 12 गौवंशों को पकड़कर दैलवारा स्थित कान्हा गौवंश आश्रय स्थल में संरक्षित किया गया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर ललितपुर/प्रशासक नगर पालिका परिषद ललितपुर श्री मनीष कुमार द्वारा समस्त पशु पालकों को निर्देशित किया कि समस्त पशु पालक अपने-अपने पशुओं को अपने घर पर ही रखे, उन्हें आवारा न छोड़े, सड़कों पर अन्ना जानवरों के विचरण के चलते दुर्घटनाएं घटित होती है वहीं राहगीरों को भी आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी गौवंश सड़कों पर आवारा पाया जाता है तो संबंधित पशु मालिक के विरूद्ध जुर्माना वसूलते हुए कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कर्मचारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि वार्ड के समस्त मोहल्लों में टीमों व कर्मचारियों के माध्यम से समस्त पशु पालकों को घर पर ही जानवर संरक्षित किये जाने हेतु जागरूक करें, यदि इसके बाद भी पशु पालकों द्वारा अन्ना जानवरों को खुले में छोड़ा जाता है तो उन्हें चिन्हित कर जुर्माना वसूली की कार्यवाही करें।
इनका कहना….
नगर पालिका परिषद, ललितपुर द्वारा अन्ना जानवरों को संरक्षित किये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है, सभी पशु मालिक अपने-अपने जानवरों को घर पर ही संरक्षित करके रखे, सड़कों पर अन्ना जानवर विचरण करते हुए पाए जाते है तो उन्हें गौवंश आश्रय स्थल में संरक्षित किया जाएगा। यदि पशु मालिक उन्हें अपने संरक्षण में लेना चाहता है तो वह प्र्रति पशु रू0-2000/- का जुर्माना भर रसीद प्राप्त करते हुए पशुओें को संरक्षित कर सकते है। -मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी सदर ललितपुर/प्रशासक, नगर पालिका परिषद, ललितपुर।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690