21 जनवरी, 2025 को सम्पन्न होगें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, पात्र लाभार्थी शीघ्र करें आवेदन
समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडावर्ग, सामान्य वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग हेतु संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिलाधिकारी महोदय ललितपुर द्वारा दिनांक 21 जनवरी 2025 स्थान गिन्नौट बाग परिसर ललितपुर सामूहिक विवाह आयोजन हेतु निधारित किया गया है। ब्लॉक अथवा निकाय से सम्बन्धित पात्र लाभार्थी योजनान्तर्गत संचालित बेवसाइट cmsvy.upsdc.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदिका एवं वर की पात्रता के परीक्षण में ब्लॉक अथवा निकाय स्तर द्वारा पड़ोसियो से भी अविवाहित होने की जानकारी जुटाई जायेगी। योजनान्तर्गत चयनित जोडों में से 10 प्रतिशत जोडों का रेंडम सत्यापन राजस्थ या अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कराया जायेगा। योजनान्तर्गत पात्रता हेतु कन्या के पिता की वार्षिक आय रूपये दो लाख या उससे कम होनी चाहिए, वधु की आयु 18 वर्ष तथा वर की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए साथ ही आयु की पुष्टि हेतु शैक्षिक योग्यता, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या मनरेगा कार्ड अनिवार्य है साथ ही आवेदिका एवं वर के पास आधार कार्ड लिंक मोबाईल नम्बर होना अनिवार्य है क्योंकि आवेदन के समय ओटीपी प्राप्त होने पर ही अग्रिम आवेदन प्रक्रिया हो सकेगी। योजनान्तर्गत आर्थिक सहायता (रू० 35,000/- की धनराशि कन्या के खाते में रू० 10,000/- की वैवाहिक उपहार सामग्री तथा रू0 6,000/- विवाह आयोजन हेतु इस प्रकार कुल 51,000/- की धनराशि प्रति जोड़ा) उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना के तहत अधिक से अधिक बेटियों को लाभ मिले इसके लिये समाज कल्याण विभाग निरन्तर प्रयत्नशील है।
कार्यक्रम समय प्रातः 10:00 बजे
दिनांक 21 जनवरी, 2025
स्थान: गिन्नौट बाग परिसर, ललितपुर
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand