ज्ञापनमध्यप्रदेशविधुत विभाग

बिजली कंपनी नहीं दे रही स्टोर के लिए कनेक्शन युवा उद्यमी ने जनसुनवाई में शिकायत

छतरपुर। करीब छह महीने पहले अनुराग सिटी सेंटर में फैब्रिक फ्रेन्ज़ी नाम से फैब्रिक स्टोर शुरू कर अपना व्यवसाय शुरू करने वाली एक महिला युवा उद्यमी को बिजली कंपनी नया कनेक्शन नहीं दे रही है। उद्यमी प्रगति अग्रवाल ने जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार को लिखित आवेदन सौंपकर समस्या का निराकरण करने की मांग की।
प्रगति अग्रवाल ने अपने आवेदन में बताया कि अनुराग सिटी सेंटर में फैब्रिक फ्रेन्ज़ी नाम से शुरू फैब्रिक स्टोर के लिए पिछले डेढ़ महीने से बिजली कम्पनी उन्हें नया बिजली कनेक्शन नहीं दे रही है, जिससे मेरा व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। मैं उनकी शर्तों के अनुसार सुरक्षा राशि जमा करने के लिए तैयार हूं। इसके बाद भी वे कोई स्थायी या अस्थायी कनेक्शन देने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एक तो हम युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री चाहते हैं कि युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू करें, लेकिन अब जब मैंने पिताजी की मदद से अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया तो मुझे बिजली कनेक्शन नहीं मिल रहा है। ऐसे में कोई भी अपना व्यवसाय कैसे चला पाएगा। उन्होंने सीईओ से बिजली कंपनी को तत्काल कनेक्शन प्रदान करने का निर्देश देकर समस्या का निराकरण करने की मांग की।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com

Share this post to -

Related Articles

Back to top button