उत्तर प्रदेशक्रिकेटखेलभाजपाराजनीतिललितपुर

एमएलए कप 2025: चीरा और बिरौरा के बीच होगा फाइनल ललितपुर इलेवन बनी फर्स्ट रनर अप

ललितपुर। एमएलए कप 2025 के सेमीफाइनल्स में बिरौरा और पिसनारी के बीच हुए मुकाबले में बिरौरा ने जीत दर्ज की। पूरे मुकाबले में पिसनारी संघर्ष करती दिखी। यहां की फर्स्ट रनर अप के लिए हुए मैच में भी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
पहले सेमीफाइनल में पिसनारी ने बिरौरा को 84 रन का आसान लक्ष्य दिया, उसमें भी पुछल्ले बल्लेबाजों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। बिरौरा ने 16 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया। 4 विकेट लेने वाले भगत राजा प्लेयर ऑफ द मैच बने।
दूसरा सेमीफाइनल काफी रोमांचक रहा। अंतिम गेंद तक रोमांच बना रहा। दर्शकों के साथ साथ मंच भी बेकरार होगा हर गेंद का लुत्फ उठाता रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए चीरा ने 111 रन बनाए। ललितपुर इलेवन की बेहतरीन गेंदबाजी ने चीरा को हाथ खोलकर खेलने का मौका नहीं दिया, फिर भी चीरा के सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ललितपुर इलेवन ने भी चीरा की मजबूत बल्लेबाजी के सामने संघर्ष करना पड़ा, लेकिन चीरा की फील्डिंग ने जीत का रास्ता खोल दिया और संदीप द्वारा बाउंड्री पर लिया गया कैच मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा और मैच चीरा के खाते में चला गया। ललितपुर इलेवन 105 रन ही बना पाई और 6 रन से हार गई। प्लेयर ऑफ द मैच 13 रन बनाने और 3 विकेट लेने वाले मंगल कबूतरा बने। फर्स्ट रनर अप मैच ललितपुर इलेवन और पिसनारी के बीच खेला गया, जो कि औपचारिक रहा और ललितपुर इलेवन ने पिसनारी को बुरी तरह परास्त कर दिया। पिसनारी ने 50 रन बनाए, जिसे ललितपुर इलेवन ने 4 ओवर में ही बना लिया और टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहकर ग्यारह हजार का इनाम जीता। प्लेयर ऑफ द मैच आसिफ अन्ना बने। तोहिद खान, कपिल, जितेंद्र पड़ौरिया ने बाउंड्री के बाहर कैच लपककर 300 रुपए का इनाम जीता।
सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल्स संपन्न हुए। इस दौरान जिला सहकारी बैंक उप सभापति श्रीकांत कुशवाहा, सुरेश टोंटे किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष, नीरज जायसवाल पूर्व प्रधान जखौरा, अनिल रावत, प्रकाश कुशवाहा जिलाध्यक्ष कुशवाहा समाज, डॉ हरिराम राजपूत, सम्राट राजा जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, संजय अवस्थी ब्यूरो दैनिक हिंदुस्तान, अंतिम जैन सम्पादक स्पष्ट आवाज, ग्रापए महामंत्रीगण
भीष्म प्रताप सिंह, तुलसीराम अहिरवार, रामेश्वर पाल, संगठन मंत्री दीपेश राय डब्बू, देवेन्द्र कौशिक, कमलेश अहिरवार, राजपाल कुशवाहा, भगवत राजा, ध्रुव प्रताप सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, महामंत्री अमित सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, कोषाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह, अजित जैन भारती, अजय बरया, संजीव नामदेव, संजय नायक, पंकज रैकवार, पत्रकार सुरेन्द्र सपेरा, फैजल खान, अर्जुन झा, शुभम पस्तोर, राहुल साहू, श्याम दीक्षित, दीपक राठौर, धर्मेन्द्र राजा, विनोद पाठक, अभिषेक सोनी, राहुल राजपूत, दीपक चौरसिया, राकेश त्रिवेदी, अरस्तू उपाध्याय, दीपक मिश्रा, अनुराग कंचन, पुरुषोत्तम कुशवाहा, धर्मवीर कुशवाहा पार्षद, करन कुशवाहा पार्षद प्रतिनिधि, सुजान कुशवाहा, राजू कुशवाहा, विशाल पंथ, देशपत कुशवाहा, विपिन निरंजन, सतपाल यादव, चंद्रकांत कुशवाहा, मोहन पेंटर, सौरभ नायक, रिक्की कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, नीलू कुशवाहा, प्रतीक सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

बॉक्स में
फाइनल का आकर्षण
आज सुबह 11 बजे से फाइनल मैच 20-20 ओवर का खेला जाएगा। बाउंड्री के बाहर कैच पकड़ने वाले को 500 रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। ट्रॉफी के साथ फर्स्ट रनर अप को 11 हजार, उपविजेता को 25 हजार और विजेता 51 हजार का पुरस्कार मिलेगा।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button