*आज से प्रारंभ होगा शहीद महोत्सव समारोह* *अमर शहीद राजेंद्र शुक्ल की स्मृति में मेला महोत्सव*
महरौनी, ललितपुर-
अमर शहीद राजेन्द्र शुक्ल की स्मृति में शहीद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है l विगत कई वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का इस बार भव्य आयोजन किया जा रहा है l 5 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले इस समारोह में अलग-अलग दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा l जिसमें देश के प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी l 5 दिसंबर दिन गुरुवार को सर्वप्रथम स्थानीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी जिसमें सभी विद्यालय के बच्चों द्वारा अपने अपने विद्यालय से महरौनी के प्रमुख मार्गो से होते हुए शहीद पार्क पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पुनः अपने विद्यालयों को प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 12 बजे शहीद के सम्मान में गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया जायेगा l तत्पश्चात दोपहर 1 बजे से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा l वहीं शाम 7:30 बजे विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी l कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुष्यंत बड़ोनिया सूर्य प्रताप सिंह,(एड. ) प्रदीप पाठक,पवन स्वरूप पटैरिया, पीयूष शुक्ला,संजय भौड़ेले, कैलाश नारायण तिवारी, अवधेश खरे,दीपक तिवारी, बृजेश रिछारिया, सचिन सोनी,अभय दुबे, बृजेश नायक आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है l
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand