
महरौनी, ललितपुर-
अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाना प्रशासन ने पहली प्राथमिकता मानते हुए गुरुवार से अभियान प्रारम्भ कर दिया है। उपजिलाधिकारी के आदेशानुसार नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी साक्षी साहू के निर्देशन में पुलिस बल के साथ नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा महरौनी कस्बा के मुख्य बाजार, इंदिरा चौराहा, बानपुर चौराहा आदि चिन्हित स्थानों पर जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया गया।
प्रशासनिक अमले को देखकर अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी मच गई। दुकानदारों ने मुख्यमार्ग की पटरी अथवा नाली पर टीन शैड या दुकान लगाकर अतिक्रमण कर रखा था, जिसको सख्ती से पालन कराते हुए नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी द्वारा कई दुकानदारों के चालान काटे गये तो वहीं बहुत से दुकानदारो को एक दिन की मोहलत देकर अतिक्रमण शीघ्रता से हटाने की हिदायत भी दी। कई जगह मौके पर जेसीबी मशीन द्वारा अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया।
अधिशासी अधिकारी साक्षी साहू ने कहा कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद भी नगर के मुख्य बाजार के मुख्यमार्ग पर बड़े और छोटे दुकानदार जबरजस्ती अतिक्रमण जमाये बैठे हैं, जिसकी वजह से नगर की सुंदरता पर कालिख लग रही है। तो वहीं पटरी पर अतिक्रमण होने से कस्बा की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। साइड पटरी पर अतिक्रमण कर दुकाने लगाने वाले लोगों को प्रशासन ने कई बार चेतावनी भी दी, लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई गई। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी और जो लोग नाली ,नाला ,सड़क पटरी पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं उन पर आगे भी वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं नगर पंचायत कर्मी उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand