अपराधउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश पुलिसमहरौनीललितपुरललितपुर पुलिस

*थाना महरौनी पुलिस द्वारा अवैध रूपयो की मांग करने के अभियोग में दो वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री मो0 मुश्ताक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एंव क्षेत्राधिकारी महरौनी के निकट पर्यवेक्षण में, जनपद में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महरौनी पुलिस द्वारा थाना महरौनी पर पंजीकृत *मु0अ0स0- 103/2025 धारा 119(1)/115(2)/352/351(3) B.N.S. के अभियोग में वांछित अभियुक्तगण 1.राहुल पुत्र जगदीश अहिरवार उम्र करीब 25 वर्ष, 2.जगदीश पुत्र धमू उर्फ घमू अहिरवार उम्र करीब 45 वर्ष समस्त निवासीगण मु0 पुराना सौजना रोड कस्बा व थाना महरौनी जनपद ललितपुर , को मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 17.03.2025 को समय 10.50 बजे, बानपुर चौराहा पर बहद कस्बा व थाना महरौनी जिला ललितपुर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।*

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* वादी मुकदमा द्वारा थाना महरौनी पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि प्रतिवादीगण राहुल व जगदीश द्वारा वादी से अवैध रुपये की मांग करते हुए गाली गलौच कर लाठी से मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बंध में दिया गया था ।

प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना महरौनी पर मु0अ0सं0- 103/2025 धारा 119(1)/115(2)/352/351(3) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी महरौनी के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी थी जिनके द्वारा अभियुक्तगण राहुल व जगदीश उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है ।

*अभियुक्त गण का नाम पता -*
1.राहुल पुत्र जगदीश अहिरवार उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मु0 पुराना सौजना रोड कस्बा व थाना महरौनी जनपद ललितपुर
2.जगदीश पुत्र धमू उर्फ घमू अहिरवार उम्र करीब 45 वर्ष निवासी मु0 पुराना सौजना रोड कस्बा व थाना महरौनी जिला ललितपुर ।
*अभि0 जगदीश का आपराधिक इतिहास –*
1.मु.अ.सं.- 157/2024 धारा 323/341/427/504/506 भादवि थाना महरौनी,
2.मु.अ.सं. 103/25 धारा 115(2)/119(1)/351(3)/352 BNS थाना महरौनी,
3.मु.अ.सं.-3011/2005 धारा 323/452/504/506 भादवि थाना महरौनी,
*अभि0 राहुल का आपराधिक इतिहास –*
1.मु.अ.सं.- 157/2024 धारा 323/341/427/504/506 भादवि थाना महरौनी,
2.मु.अ.सं. 103/25 धारा 115(2)/119(1)/351(3)/352 BNS थाना महरौनी,
3.मु.अ.सं.-65/2020 धारा 188/269 भादवि थाना महरौनी,
*अभि0गण की गिरफ्तारी का स्थान व समय व दिनांक-* स्थान- बानपुर चौराहा पर बहद कस्बा व थाना महरौनी समय 10.50 बजे दिनांक- 17.03.2025 को ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि0/कर्म0गणो के नाम -*
1.प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना महरौनी,
2.उ.नि. श्री मनोज कुमार थाना महरौनी,
3.हे0का0 सन्नी यादव थाना महरौनी ,
4.का0 मुकेश कुमार थाना महरौनी,

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button