अपराधउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश पुलिसचोरीपुलिस अधीक्षक ललितपुरप्रशासनिकमहरौनीललितपुरललितपुर पुलिस

महरौनी पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर चोरी के माल सहित चोर गिरप्तार किये,

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी पुलिस द्वारा चोरी की घटना का अनावरण कर 24 घण्टे के अंदर माल सोयाबीन व उर्द की बरामदगी तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी की गई,
पुलिस अधीक्षक ललितपुर मु0 मुश्ताक के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम व वारण्टियो/बॉछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व चोरी की घटना का अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी महरौनी रक्षपाल के निकट पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर बॉछित अभियुक्तगणों की तलाश व घटना का अनावरण हेतु विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक कोतवाली महरौनी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया।
इसी क्रम में गठित टीम के द्वारा वांछित अपराधियों की तलाश हेतु भ्रमण के दौरान दो व्यक्तियो को ग्राम समोगर नहर पुलिया के पास बहद ग्राम समोगर से मंगलवार रात्रि के समय पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्तियोः अभियुक्तगण से नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः 1. सुरेश 50 हरिश्चन्द्र रजक उम्र करीब 21 वर्ष नि० ग्रा. गदनपुर थाना नाराहट जिला ललितपुर हाल पता मरहई माता मन्दिर के पास नाराहट रोड कस्बा व थाना महरौनी जिला ललितपुर तथा 2. सौरभ परिहार पुत्र दयाराम उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम समोगर थाना महरौनी जिला ललितपुर बताया गया। जामा तलाशी व पूछतांछ करने पर अभियुक्त सुरेश उपरोक्त की जामा तलाशी से पहने पैन्ट की दाहिनी जेब से एक अदद टच स्क्रीन मोबाइल व रंग काला नीला तथा वाई पेन्ट की जेब से 100-100 रुपये के दो नोट नगद बरामद हुए तथा दोनो अभियुक्तगणो की निशादेही पर से महरौनी ललितपुर रोड मे खितवास के आगे गैस गोदाम के सामने सड़क किनारे पर बने खण्डहर से चोरी का माल तीन जूट की बोरियों में अलग अलग कुल 01 कुन्टल 36 कि.ग्रा. सोयाबीन साबुत तथा तीन प्लास्टिक की बोरियों में 01 कुन्टल 22 कि.आ. तथा 09 अदद जूट की मोरियो में कुल 4 कुन्टल 13 कि.ग्रा. उर्द साबुत बरामद हुआ तथा एक अदद मोटर साइकिल नं. यूपी 94 ए.ई. 8458 TVS राइडर बरामद हुई। जिससे अभियुक्तगण सुरेश व सौरभ उपरोक्त को थाना हाजा पर जीडी नं. 07 समय 03.55 बजे आज दिनांक 19.02.2025 को दाखिल किया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
गिरप्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, नि0 साबिर अली चौकी प्रभारी खितवास, हे0का0 राघवेन्द्र सिंह, हे0का0 धर्मेंद्र कुमार, का0दिलीप कुमार का0सतीश मिश्रा थाना महरौनी शामिल रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button