घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग हो रहा कॉमर्शियल में, प्रशासन मौन, नगर के अधिकांश दुकानों पर बेखोफ करते उपयोग, घट सकती कोई भी दुर्घटना,
महरौनी, ललितपुर-
महरौनी नगर में बेखोफ घरेलू गैस का उपयोग दुकानों, होटलों व वाहनों में किया जा रहा है, यहां तक कि नगर में एक दो जगह तो घरेलू गैस को रिफलिंग करने का धंधा भी चल रहा है, जहां पर रिफलिंग के समय कोई भी अनहोनी आसानी से हो सकती है,
एक ओर पेट्रोलियम एवम प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एडवाइज जारी किए जाते है कि घरेलू गैस का उपयोग कॉमर्शियल में न किया जाए, तो वहीं स्थानीय गैस एजेंसियों द्वारा भी समय समय पर लोगो को घरेलू गैस को कॉमर्शियल में उपयोग न करने के लिए जागरूकता अभियान चलाते है, इसके वाबजूद भी नगर में घरेलू गैस का उपयोग दम से कॉमर्शियल में किया जा रहा है, शासन प्रशासन स्तर पर करीब 5 वर्ष पहले छापा मारी की गई थी, तब से नगर में कोई छापेमारी नही की गई इसीलिए उपभोक्ता प्रशासन की नाक के नीचे वाहनों, होटलों व आम दुकानों पर घरेलू गैस का उपभोग बड़े भी बेखोफ होकर कर रहे है!
प्रशासन द्वारा जल्द ही घरेलू गैस का कॉमर्शियल में उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं पर कड़ी नजर रख कर दंडात्मक कार्यवाही करने की आवश्यकता है!
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand