एकता के संदेश के साथ महरौनी पुलिस ने आयोजित की “रन फॉर यूनिटी”

महरौनी, ललितपुर।
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन द्वारा “रन फॉर यूनिटी” एवं “राष्ट्रीय एकता दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन तथा सचिव, उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, लखनऊ के आदेशानुसार किया गया।
थाना परिसर महरौनी से प्रारंभ हुए कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा के प्रति पुलिस बल की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना रहा। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक महरौनी राजा दिनेश सिंह एवं कस्बा चौकी प्रभारी निखिल मालिक के नेतृत्व में समस्त पुलिस बल, रिक्रूट आरक्षी, नगर के संभ्रांत नागरिक, पत्रकार बंधु, स्कूली अध्यापक व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंतर्गत कस्बे के इंदिरा चौराहा से बानपुर चौराहा तक एकता दौड़ निकाली गई। प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर और होर्डिंग्स लेकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया तथा आमजन को नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूक किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान “एकता में ही शक्ति है” का संदेश गूंजता रहा और नगर में देशभक्ति एवं एकजुटता का माहौल दिखाई दिया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें 👇
9455422423,9695121690




