थाना महरौनी पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार,

महरौनी, ललितपुर-
पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो. मुश्ताक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी महरौनी आशीष कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना महरौनी पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तूफान राजा पुत्र गिन्नी राजा (निवासी ग्राम सुकाडी) को मु.अ.सं. 308/2025 धारा 115(2)/352/351(3) 119(1)/123 बीएनएस व एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में तथा जितेन्द्र पुत्र भग्गू (निवासी पुराना सौजना रोड) को धारा 147/452/498ए/323/504/506 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है। दोनों को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भयचन्द्र, उ.नि. गुलाम फरीद, उ.नि. निखिल मलिक, हे.का. विपिन अवस्थी, का. सचिन सैलानी एवं हो.गा. देवेन्द्र कुमार शामिल रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690




