एक दिन की कोतवाली प्रभारी बनी रजनी, फरियादियों की समस्याओं को सुना, त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश,

महरौनी, ललितपुर
मिशन शक्ति अभियान के फेज-5 को गति देते हुये कोतवाली महरौनी में राजकीय बालिका इंटर कालेज महरौनी की छात्रा रजनी को एक दिन का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। इस दौरान उन्होंने फियादियों की समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक ललितपुर मोहम्मद मुश्ताक द्वारा जनपद ललितपुर में मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के अंतर्गत बालिकाओं को जागरूक करने और सशक्त बनाने की मंशा से अधीनस्थों को दिशा निर्देश जिये हैं। इसी क्रम में कोतवाली महरौनी प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह ने कु. रजनी को एक दिन के लिये कोतवाली महरौनी का प्रभार सौंपा। इस दौरान बालिका रजनी ने कुर्सी पर बैठते ही थाना में आये फरियादियों के शिकायती पत्रों को अपने हांथों से लिया और संबंधित हल्का इंचार्जों को समुचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
रजनी ने कहा कि वह पुलिस अधिकारी ही बनना चाहती हैं । एक दिन के लिये इंस्पेक्टर बनने का सुखद अनुभव है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण की दिशा में शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान से महिलाओ के प्रति होने वाले अपराध कम हो रहे हैं, तो वहीं अपराधियों में खौफ है। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता थाने में आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करना और उनको न्याय दिलाने के साथ अपराधियों को कठोर दंड दिलाना है।
इस दौरान रजनी ने कोतवाली के विभिन्न पटलों का अवलोकन किया। राजा दिनेश सिंह ने उनको पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर कस्बा इंचार्ज निखिल मलिक सहित उपनिरीक्षक और कांस्टेबल मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690