महरौनीललितपुर पुलिस

कोतवाली प्रभारी कक्ष का रीति-रिवाज से हुआ उद्घाटन, एसपी द्वारा विधि विधान से पूजा कर काटा गया फीता,

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी कोतवाली में आने वाले फरियादियों के लिए कोतवाली प्रभारी भवन का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक मुहम्मद मुस्ताक एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने विधिवत पूजन अर्चन कर किया। पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय के मालखाना में स्थित बाबा की मजार पर जाकर मत्था टेका और चादर चढ़ाई। कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति पूजन से हुआ और मंत्रोच्चार के बीच पुलिस अधीक्षक ने पूजन अर्चन किया।पूजन अर्चन के बाद प्रभारी कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित कक्ष को देखकर तारिफ की और लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित की । उद्घाटन समारोह मर पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिजारी रक्षपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा अशोक वर्मा, अतिरिक्त निरीक्षक उदयवीर सिंह, एसआई आलोक सिंह कस्बा प्रभारी महरौनी सहित कोतवाली पुलिसबल मौजूद रहा!
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी दुष्यंत बडोनियाँ, व्यापार अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, सहकारिता अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजावत,संतोष रावत, कुलदीप खरे एड,अशोक शुक्ला, पार्षद जाकिर अली,राजा चौधरी,भागेश खजुरिया,अनिल कठेरिया, राघवेंद्र पटैरिया, डब्बू सिंघई, आशीष पण्डा,ब्रजेश रिछारिया, पंकज पंडित, मुकेश नायक, राजीव बाजपेयी, सुनील विदुआ, सोनू पाठक, अभिषेक लोडुआ, अंकुश कठेरिया,संजय सिंघई अल्लू ,पीयूष शुक्ला ,दीपक तिवारी मोना, राहुल रिछारिया आदि सम्भ्रान्त नागरिक सहित महरौनी मीडिया उपस्थित रही!

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button