अपराधउत्तर प्रदेश पुलिसचोरीमहरौनीललितपुरललितपुर पुलिस

*थाना महरौनी पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित 03 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

महरौनी ललितपुर : पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में , पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी ,महरौनी आशीष मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में थाना महरौनी पुलिस द्वारा थाना महरौनी पर पंजीकृत मु.अ.सं.- 0291/2025 धारा 305/317(2) BNS में वांछित अभियुक्तगण 1.नीतेश कुशवाहा पुत्र जमुना कुशवाहा उम्र करीब 22 वर्ष, 2.जीतू कुशवाहा पुत्र राकेश कुशवाहा उम्र करीब 22 वर्ष, 3.राजकुमार पुत्र छतू उम्र करीब 20 वर्ष समस्त निवासी गण मुहल्ला चौबयाना वार्ड न0 02 कस्बा व थाना तालबेहट जिला ललितपुर को सुखबीर एग्रो सोलर प्लान्ट पठाविजयपुरा थाना महरौनी जनपद ललितपुर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण नीतेश कुशवाहा उपरोक्त 03 नफर के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए, न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* वादी मुकदमा द्वारा थाना महरौनी पर प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया था कि अभियुक्तगण द्वारा 48 बडे छोटे-बडे केबल टुकडे उनके साथ प्लग 32 अदद मैडुबल कनेक्टर दो अदद कटर लोहा,एक अदद मोटर साइकिल चोरी करने के सम्बन्ध में दिया गया था । प्रार्थना-पत्र के आधार पर थाना महरौनी पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमे गठित की गयी थी । धरातलीय सूचना, सर्विलांस व अन्य एकत्रित तकनीकी/वैज्ञानिक साक्ष्यों की मदद से अभियुक्त नीतेश उपरोक्त उपरोक्त आदि 03 नफर को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । *पूछतांछ का विवरण-* अभियुक्तगण ने पूछने पर बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है । दिनांक 02/07/2025 को रात्रि करीब 01 बजे एग्रो सोलर प्लान्ट पठा-विजयपुरा थाना महरौनी जनपद ललितपुर में वाउन्ड्री वॉल फांदकर अन्दर गये थे और प्लांट के अन्दर अपने आप को छिपते-छुपाते कटर के माध्यम से केबिल व अन्य सामान को काट-काट कर वाउन्ड्री वॉल के बाहर फेंकते रहे, जब हम लोगो ने काफी मात्रा में मोड्यूल केबिल काटने के उपरान्त हम लोग वाउन्ड्री वॉल फांदकर वाहर निकल आये और उन कटी हुयी मॉड्यूल केबल का बंडल बनाकर साथ में लायी बोरी में भरकर, मोटर साइकिल पर रखकर तीनो लोग चलने को हुए तो हम लोगो को प्लांट में काम कर रहे कुछ लोगो ने देख लिया था और तत्काल पुलिस को सूचना दे दी थी । पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर आकर हम लोगों को पकड़ लिया । गहनता व कड़ाई से पूँछने पर अभियुक्तगण उपरोक्त ने यह भी बताया कि इससे पहले हम लोगों ने जाखलौन व ललितपुर के सोलर प्लान्ट में भी मॉड्यूल केबिल की चोरी की है । साहब हम लोगो से गलती हो गयी हमे माफ कर दीजिए ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* 1.नीतेश कुशवाहा पुत्र जमुना कुशवाहा उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मुहल्ला चौबयाना वार्ड न0 02 कस्बा व थाना तालबेहट जिला ललितपुर । 2.जीतू कुशवाहा पुत्र राकेश कुशवाहा उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मुहल्ला चौबयाना वार्ड न0 02 कस्बा व थाना तालबेहट जिला ललितपुर । 3.राजकुमार पुत्र छतू उम्र करीब 20 वर्ष समस्त निवासी मुहल्ला चौबयाना वार्ड न0 02 कस्बा व थाना तालबेहट जिला ललितपुर ।

*गिरफ्तारी का दिनांक –* 02.07.2025 समय 17:32 बजे । *बरामदगी का विवरण-* अभियुक्तगण के कब्जे से 48 अदद छोटे बडे मॉड्यूल केबिल के टुकडे उनके साथ संलग्न 31 अदद मॉड्यूल कनेक्टर जिसका कुल बजन करीब 12 किलो 100 ग्राम रंग काला (अनुमानित कीमत 150000-/रू0) । 2. चोरी में इस्तेमाली 02 अदद कटर लोहा (छोटा व बडा) मय एक अदद मो0सा0 न0 UP94AE1904 बरामद ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि0/कर्म0गणो के नाम -* 1.प्रभारी निरीक्षक श्री राजा दिनेश सिंह थाना महरौनी जनपद ललितपुर । 2.उ.नि. श्री अभिषेक सिंह थाना महरौनी जनपद ललितपुर । 3. हे0का0 सन्नी यादव थाना महरौनी जनपद ललितपुर ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button