*थाना महरौनी पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ललितपुर श्री मो0 मुश्ताक के निर्देशन मे ,अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ललितपुर श्री अनिल कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महरौनी श्री रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे जनपद में वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महरौनी पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी अभि0गण क्रमशः 1.काशी पुत्र छलौने अहिरवार उम्र करीब 46 वर्ष, 2.फूलचन्द्र पुत्र छुट्टे उम्र करीब 37 वर्ष निवासीगण ग्राम मुडिया सैदपुर थाना महरौनी जनपद ललितपुर सम्बन्धित मुकदमा NO.1767/16 धारा 323/50 भादवि थाना महरौनी 3. अमित पुत्र शिब्बू उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम खितवास थाना महरौनी जिला ललितपुर सम्बन्धित केस सं0 324/2023 सरकार बनाम रामप्यारी बनाम राहुल आदि धारा 323/34/504/506 आईपीसी थाना महरौनी को गिरफ्तार किया गया । वारण्टीगण/ अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
*वारण्टीगण/ अभियुक्तगण का नाम पता –*
1.काशी पुत्र छलौने अहिरवार उम्र करीब 46 वर्ष निवासी ग्राम मुडिया सैदपुर थाना महरौनी जनपद ललितपुर
2.फूलचन्द्र पुत्र छुट्टे उम्र करीब 37 वर्ष निवासी ग्राम मुडिया सैदपुर थाना महरौनी जनपद ललितपुर ।
3.अमित पुत्र शिब्बू उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम खितवास थाना महरौनी जिला ललितपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि0/कर्म0 का नाम-*
1.प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना महरौनी ।
2.उ.नि. साबिर अली चौकी प्रभारी खितवास,
3.उ.नि. भूपेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी कुम्हैडी,
4.का0 दयानन्द थाना महरौनी
5.का0 दिलीप कुमार थाना महरौनी,
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand