स्थानीय विद्यालय में शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्रा के शोषण मामले को महिला आयोग ने लिया संज्ञान, महिला आयोग की सदस्या ने विद्यालय पहुंच कर छात्रा से की मुलाकात,

महरौनी,ललितपुर-
महरौनी कस्बा स्थित एक इंटर कॉलेज में हाल ही में एक गंभीर मामला सामने आया, जिसमें 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ विद्यालय के एक शिक्षक द्वारा शोषण करने का प्रयास किया गया। पीड़िता के बयान पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की सख्त कार्यवाही से छात्रा को न्याय मिला, जिससे जनपद में सुरक्षा और कानून व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास और भी मजबूत हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश महिला आयोग की एक सदस्या ने संज्ञान में लेते हुए विद्यालय का निरीक्षण करते हुऐ विद्यालय स्टाफ एवम पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज किए, निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्राओं से सीधे संवाद कर उनकी सुरक्षा और शिक्षा से जुड़ी समस्याएं को जाना। वहीं मीडिया से बात करते हुए महिला आयोग की सदस्या ने बालिका इंटर कॉलेज में बालक छात्र एवम पुरुष शिक्षकों को लेकर गहरी चिंता जताई, उनका कहना है कि मान्यता प्राप्त यह संस्थान केवल बालिकाओं के लिए है, फिर भी यहां पर बालक छात्र भी पढ़ते हैं, ओर पुरुष शिक्षक भी हैं, जो नियमों के विरुद्ध संस्थान का संचालन है, इस पर महिला आयोग द्वारा शिक्षा विभाग से इसकी रिपोर्ट तलब करने की बात कही गई।
उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल एक छात्रा की सुरक्षा से जुड़ी है, बल्कि यह पूरे शिक्षा तंत्र और विद्यालय की संचालन व्यवस्था पर भी कुठारा प्रहार करती है। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रशासन और शिक्षा विभाग को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
आयोग की सदस्या ने पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, तो वहीं पुलिस अधीकारी ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand