उपजिलाधिकारी महरौनीमहरौनीललितपुर

खेतों में आग लगाने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही- उपजिलाधिकारी,

महरौनी,ललितपुर-
महरौनी तहसील क्षेत्र में फसल कटाई के बाद किसानों द्वारा अपने खेतों की पराली में आग लगाए जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। यह लापरवाही अब अन्य किसानों और आम नागरिकों के लिए भारी नुकसान का कारण बन रही है।
ताजा मामला ग्राम छपरा का है, जहां खेत में लगाई गई आग ने एक बगीचे को चपेट में ले लिया, जिससे वहां भीषण आगजनी की स्थिति उत्पन्न हो गई, सूचना मिलते ही महरौनी उपजिलाधिकारी राजबहादुर एवं तहसीलदार तनवीर हसन द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड को मौके पर रवाना किया गया, जिससे समय रहते आग पर काबू पाया जा सका और बड़ा नुकसान टल गया!
प्रशासन की सख्त चेतावनी के क्रम में उप जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर अब कोई भी व्यक्ति फसल कटाई के बाद खेत में या पराली में आग लगाते पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्य न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि आस-पास के लोगों के जान-माल को भी खतरा है।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे फसल अवशेष न जलाएं, बल्कि वैकल्पिक और पर्यावरण अनुकूल तरीकों का इस्तेमाल करें। साथ ही, किसी भी आग की घटना की सूचना तुरंत प्रशासन या फायर विभाग को दें।

समाचार निष्कर्ष:
खेतों में आग लगाना अब सिर्फ एक स्थानीय आदत नहीं, बल्कि कानूनन अपराध बन चुका है। महरौनी तहसील प्रशासन की सक्रियता ने यह संकेत दे दिया है कि अब लापरवाही पर नहीं, जिम्मेदारी पर जोर होगा।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button