
महरौनी,ललितपुर-
मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पांडे द्वारा गुरुवार को खंड विकास कार्यालय महरौनी का औचक निरीक्षण किया गया, इस दौरान उन्होंने प्रत्येक पटल पर जाकर विकासखंड अंतर्गत चल रहे सभी कार्यों की पत्रावलियों की जांच की। खंड विकास कार्यालय में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाए जाने पर सभी कर्मचारियों की प्रशंसा की, इस दौरान खंड विकास कार्यालय के निरीक्षण से मुख्य विकास अधिकारी संतुष्ट नजर आए, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यालय परिसर का भी निरीक्षण किया गया, कार्यालय परिसर में सभी जगह साफ सफाई पाई गई जहां मुख्य विकास अधिकारी को कुछ कमी दिखाई दी उन्होंने कर्मचारियों को उसे भी दूर करने के निर्देश दिये, निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी कर्मचारियों एवं कार्यालय परिसर में मौजूद लोगों से बातचीत कीl
इस दौरान जिला विकास अधिकारी अति रंजन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, डीसी मनरेगा रमेश यादव , परियोजना निदेशक दीपक यादव, उपायुक्त स्वतः रोजगार सुरेंद्र प्रताप सिंह,खंड विकास अधिकारी आजम अली, वरिष्ठ सहायक राजाराम, कार्यालय सहायक कुलदीप, ग्राम पंचायत सचिव अनिल त्रिपाठी, कमलेश रिछारिया,विनीत दुबे, रत्नेश कुमारी , सचिन दुबे,हंसराज राजपूत, धीरेंद्र कुमार, बीएमएम रोहित, संजय, यास्मीन, दीक्षा यादव,कम्प्यूटर ऑपरेटर जय सिंह आदि उपस्थित रहे l
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand