अघोषित बिधुत कटौती को लेकर ग्राम गुढावासियो ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन,

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम गुढावासियों ने बुधवार को महरौनी तहसीलदार तनवीर हसन को अघोषित बिधुत कटौती के सम्बंध में एक ज्ञापन सौंपा!
ग्राम गुढावासियो ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि ग्राम गुढ़ा में 24 घण्टो में मात्र 7 से 8 घण्टे बिधुत आपूर्ति की जाती है वो भी रात्रि कालीन बेला में, जबकि इस भीषण गर्मी में बिधुत के बिना ग्राम वासियों का हाल बेहाल हो रहा है, जहाँ उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ग्रामीण क्षेत्र को 18 से 22 घण्टे बिधुत आपूर्ति करने का दावा कर रहे है तो वहीं महरौनी बिधुत उप केंद्र के अधिकारी सरकार की खिल्ली उड़ाते हुए 7 से 8 घण्टे बिधुत दे कर सरकार के मंसूबे पर पानी फेरने में कोई कसर नही छोड़ रहे है, ग्रामवासियों ने बिधुत विभाग पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए महरौनी तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपाकर बिधुत विभाग के अधिकारियो पर कड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम गुढ़ा की बिधुत आपूर्ति निर्वाध सुचारू कराने की मांग की है, अन्यथा की स्थिति में ग्रामवासी आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी बिधुत विभाग की होगी!
ज्ञापन पर गुड्डू राजा मेंगुवां, कैलाश जेन,प्रकाश जेन,भूपेंद्र जेन महेश परिहार, राजू,जितेंद्र, शिवशंकर द्विवेदी, राजेश जैन, रामजी द्विवेदी, शिवेंद्र, भरतजु द्विवेदी, यादवेंद्र सिंह, प्रेमसिंह, उदित राजा, दीपक राजा, सुरेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, मनमोहन, दिनेश नामदेव, पवन नामदेव, राम प्रसाद, दीपेंद्र सिंह बुंदेला, कपिल द्विवेदी, राम दयाल सहित अनेक ग्रामीणों के हस्ताक्षर अंकित थे!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand