अमर शहीद चरण सिंह की स्मृति में तृतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन,
महरौनी, ललितपुर-
महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सोजना में अमर शहीद चरण सिंह की स्मृति में तृतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 23 दिसम्बर से प्रारम्भ हुआ!
जिसमे शुक्रवार को टूर्नामेंट के चतुर्थ दिवस के उदघाटन कर्ता के रूप में दैनिक जागरण तहसील ब्यूरो संजय भोंडेले ने शहीद के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करते हुए फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया, शुक्रवार का मैच स्थानीय लरगन व बराठा के बीच बेहतरीन मुकावला हुआ,जिसमे लरगन द्वारा पहले बल्लेबाजी कर 12 ओवर में 84 रन बनाकर बराठा की टीम को बड़ा लक्ष्य सौंपा, बराठा टीम ने 10 ओवर ने तीन विकेट से जीत हासिल की, मेंन ऑफ दी मैच का खिताब बराठा टीम के गजेंद्र राजा ने प्राप्त किया, टूर्नामेंट में अंपायर की भमिका में गिन्नी राजा, पूरन सिंह सहरिया रहे तो वहीं मैच के कोमट्रेटर सौरभ भोंडेले रहे! अंत में टूर्नामेंट आयोजन समिति द्वारा आभार प्रकट किया गया!
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand