महरौनीललितपुरसामाजिक संगठन

श्री सुधा सागर यशोदय (निशुल्क) औषिधालय का शुभारंभ,

महरौनी,ललितपुर-
श्री यशोदय तीर्थ प्रणेता जगतपूज्य सुधा सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं मंगल आशीर्वाद से महरौनी नगर के नाराहट रोड स्थित श्री यशोदय तीर्थ क्षेत्र में श्री यशोदय सुधा सागर (निशुल्क) औषिधालय का शुभारंभ विधिवत पूजन अर्चन के साथ संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि यशोदय तीर्थ के अध्यक्ष प्रशांत चौधरी वंटी एवं डां चक्रैश जैन टीकमगढ़ ने मुनिश्री के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्जवलित किया।ततपश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा फीता काट कर औषिधालय शुभारम्भ किया गया, इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकेश जैन, राजेश मलैया रहे।।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रशांत सिंघई वंटी ने कहा कि मुनिश्री की प्रेरणा से यह औषिधालय खोला गया है, जिसमें सभी रोगो का परामर्श एवं निःशुल्क उपचार किया जायेगा।औषिधालय खुलने से आम जनता को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। सभी धार्मिक क्रियाऐ पं सोम चंद्र शास्त्री के दिशा-निर्देश में संपन्न हुई। औषिधालय संचालक डॉ विक्रम बहादुर जैन एवं डॉ सुभांशु जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर अभिषेक जैन, आशीष मोदी, जोगिंदर सिरवैया, कल्लू मलैया, नारायण रजक, रिषभ बुंदेला, हरीशचंद्र परिहार, सोनू अहिरवार, ज्योति जैन एवं शैलेन्द्र नायक सहित गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button