मेधावी छात्र सम्मान एवं करियर गाईडेंस कार्यक्रम आयोजित,

महरौनी, ललितपुर-
पी.एम.श्री. कम्पोजि़ट विद्यालय पडवाँ में खण्ड शिक्षाधिकारी राजकुमार पुरोहित की अध्यक्षता में मेधावी छात्र सम्मान, परीक्षा फल वितरण एवं करियर गाईडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान रतिराम कुशवाहा, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि तेजसिंह सिंह वैस एवं वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू राजा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक प्रेमनारायण नायक मौजूद रहे।
अतिथियों का तिलक लगाकर एवं बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया।बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया जिसकी अतिथियों ने प्रशंसा की।
शैक्षिक सत्र 2024-25 में 13 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगी एवं चयन परीक्षाओं में सफलता अर्जित की जिसमें राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में सात बच्चों कुनाल, राजा, निधि, मानवेन्द्र, अरविंद, रोशनी, हर्ष ने व अटल आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा में चार बच्चे आरुषि, रिंकी, निधि, राजा चयनित हुए साथ ही आश्रम पद्धति आधारित विद्यालय चयन परीक्षा में मानवेंद्र एवं कुनाल ने सफलता अर्जित की है। इन सभी चयनित बच्चों का तिलक लगाकर सम्मान किया गया एवं शील्ड प्रदान की गई।
वार्षिक परीक्षा में कक्षा 1 से 8 तक सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों सहित विद्यालय के अध्यापक अर्चना साहू, भावना जैन, आकांक्षा सिंघई, निशान्त जैन, बृजनंदन रावत, साधना सिंह, शरद तिवारी, अजय प्रताप सिंह मौजूद रहे।
कार्यक्रम के संयोजन में विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष धनीराम वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार दुबे ने समस्त अतिथियों एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया एवं मंच संचालन हेमंत भौंड़ेले ने किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand