
महरौनी,ललितपुर –
आगामी त्यौहार हनुमान जयंती, महावीर जयंती व अम्बेडकर जयंती के मद्देनजर कोतवाली परिसर महरौनी में उपजिलाधिकारी महरौनी राजबहादुर सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी महरौनी रक्षपाल सिंह की अध्यक्षता व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में नगर के संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान सर्व प्रथम महावीर जयंती को लेकर जैन समाज के पदाधिकारियों व समाज सेवियों से विचार विमर्श किया गया और नगर में निकलने बाले जुलूस के संबंध में चर्चा की गयी। जिसमें शान्ति पूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की प्रशासन द्वारा अपील की गयी। तो वहीं त्यौहारों की श्रृंखला में आगामी 12 अप्रैल को होने बाले हनुमान जयंती पर्व को लेकर भी काफी विचार विमर्श किया गया और नगर के किले के हनुमान जी मंदिर व टीकमगढ़ रोड स्थित बाला जी मंदिर से निकलने बाले जुलूस व मंदिर में होने बाले आयोजन को लेकर वार्ता हुई। जिसमें परंपरागत रूप से त्यौहार मनाने व परंपरागत जुलूस निकालने को लेकर काफी समय तक बिचार विमर्श हुआ और लोगों से शान्ति व सौहार्द से त्यौहार मनाने की प्रशासन द्वारा अपेक्षा की गयी।
साथ ही आगामी 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती के जुलूस को लेकर भी रूपरेखा प्रशासन के संज्ञान में रखी गयी। साथ ही विचार भी लिये गये।
मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी महरौनी राज बहादुर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि अप्रैल माह में पड़ने बाले त्यौहार हनुमान जयंती , महावीर जयंती व अम्बेडकर जयंती को परंपरागत रूप से मनायें और शान्ति व सौहार्द से जुलूस निकाले, परम्परागत जुलूस ही निकाले जाए, कोई नई प्रथा की शुरुवात न कि जाए।
इस मौके पर पं आशाराम तिवारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, दिगम्बर जैन पंचायत समिति महामंत्री प्रमोद सिंघई, संजय पांडेय भारत, अनिल मिठया, मुकेश श्रीवास्तव, राजीव वाजपेयी प्रधान, अनूप अहिरवार, ब्रजेश अहिरवार,नीलेश श्रीवास्तव, प्रेमनारायण साहू, मूलचन्द्र सेन, हरिशंकर तिवारी, अजय पांडेय, पवन भोंडेले, सौरभ राजा, पिंटू राजा, राजदीप जेन, कमलेश प्रधान, राजकुमार,परम् लाल, आनंद कुमार लोधी,हरिराम अहिरवार, राजेन्द्र बजर्रा, कैलाश प्रधान, हरगोविंद अण्डेला, नीरज सिंह,राजकुमार गौतम, पर्वत,हरिराम, महेंद्र, सोनिराम,राहुल, पुष्पेंद्र, मनोज, गोकुल, बलराम, सोनू,मुलायम,सूरज कुमार, नीलेश,रविशंकर सहित महरौनी मीडिया के पत्रकार साथी उपस्थित रहे!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand