
महरौनी,ललितपुर-
तहसील महरौनी अंतर्गत ग्राम कुम्हैडी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुंदेलखंड का प्रसिद्ध अंजनी मेला की तैयारियां जोरों पर है, मेले को सफल बनाने के लिये प्रशासन व मेला प्रबंध समिति ने दूर दराज से आये प्रत्येक दुकानदारों के आधार कार्ड लेकर दुकानों का आवंटन किया जा रहा है, हनुमान जयंती की शोभायात्रा व जवारे विसर्जन करने के लिये मुख्य सड़कों से सेक्टर को चौड़ा कर मरम्मती करन किया गया है, सार्वजनिक शौचालय, पेयजल के लिये के नल, अंजनी मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा जवारे , प्रसाद, चढ़ावा तथा माता अंजनी के दर्शन को शुगम बनाने के लिये अलग-अलग वयवस्थायें की गई हैं,
अंजनी मेला में उपजिलाधिकारी राजबहादुर सिंह ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा लिया,11 अप्रैल को ध्वजा रोहण के साथ अंजनी मेला महोत्सव के शुभारंभ की तैयारियों को लेकर उप जिलाधिकारी राज बहादुर सिंह, तहसीलदार तनवीर हसन, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ने लीला प्रांगण में घूम कर व्यवस्थाएं देखी, मेले में आने वाली श्रद्धालुओं की सुरक्षा, फायर ब्रिगेड पानी के टैंकर, लाइट, वाहन पार्किंग, मंदिर के आस पास वाले मेला क्षेत्र में सीसी टीवी कैमरे, दुकानों पर कमर्शियल सिलेंडर आदि व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप परखी ओर मेला समिति व सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए,
इस मौके पर देवकीनंदन कौशिक, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, दिनेश विदुआ , सन्तोष पटेल,सन्तोष निरंजन नेता, संजय कुमार मिश्रा ,राजू बिरथरे ,बलराम निरंजन, रविराज, धर्मेंद्र सिंह बारौन, धनीराम टिकरया, नारायध सिंह, रमेश राय, चिंताराम टिकरया , रामजी श्रीवास्तव , भूपेंद्र सिंह परिहार मीडिया प्रभारी आनंद त्रिपाठी, धर्मेन्द्र राजा, नीशू दुबे आदि मौजूद रहे!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand