
महरौनी, ललितपुर-
महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम सिंदवाहा एवम गुन्द्रापुर के खेतों में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे प्रसाशनिक अधिकारी!
ग्राम सिंदवाहा एवम गुन्द्रापुर में गेंहूँ के खाली खेतों में यानी पराली में लगी भीषण आग, कई अकड़ में आग फैलने से किसान दहशत में, क्योंकि पराली वाले खेतो के समीप ही कई अकड़ में गेहूं फसल भी खड़ी थी,
ग्रामीणों की सूचना पर फायर बिग्रेड सहित उपजिलाधिकारी राजबहादुर सिंह, तहसीलदार तनवीर हसन, नायब तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सहित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे!
प्रशाशनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर दमकल सर्विस को दिशा निर्देश दिए जिससे प्रसाशन एवम ग्रामीणों की मशक्कत से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया!
प्रशासन द्वारा सिर्फ पराली एवम भूसा के नुकसान की जानकारी दी गई! मौके पर प्रशासन सहित राजस्व अधिकारी शामिल रहे!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand