
महरौनी,ललितपुर-
नगर महरौनी में निषाद राज जयंती समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, नगर में निकाली गई शोभायात्रा।
जयंती समारोह में वक्ताओं ने निषाद राज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास हुआ था तो श्रीराम सर्वप्रथम अपने बाल सखा निषाद राज के राज्य में आए थे। बताया कि निषादराज के आदेश के बाद केवट ने राजा रामचंद्र को नदी पार कराई। शास्त्रों में निषाद राज का विशेष वर्णन है।
जयंती समारोह में सुबह हवन यज्ञ किया गया ततपश्चात जयंती सम्मेलन किया गया। उसके बाद नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में भगवान राम सीता लक्ष्मण, निषाद राज और नाव में विराजित केवट की जीवंत झांकी शोभायमान थी। इसमें शामिल झांकियां निषाद राज का संदेश दे रही थीं। सैकड़ों की संख्या में केवट समाज के लोग निषाद राह के जयकारे लगाते चल रहे थे। जयंती महोत्सव के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर जानकी रैकवार, पप्पू, हरीकिशन, केहर , नीतेश, महेश,सोनू , सुखलाल,रामचरण,खलकू, परमा विकास, भागीरथ, सुकलाल, संतोष, रानू, लल्लू, रूवा, अभिषेक,शालू, दिनेश, दिलीप , अशोक, गुला, भूरा, बब्लू, आदेश , देवेंद्र, राजेश, बब्बल, दयालु, सुनील आदि सहित समाज की बडी संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand