पर्वमहरौनीललितपुर

मुक़द्दस रमज़ान की नेमत के रूप में ईद- उल- फ़ितर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, ईद की नमाज़ अदा कर लोगो ने एक दूसरे को ईद की मुबारक़बाद दी,

महरौनी,ललितपुर-
महरौनी कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रो में मुकद्दस रमजान की नेमत के रूप में ईद- उल- फितर का जश्न जमकर मनाया गया। कस्बा स्थित ईदगाह पर नमाज अदा कर लोग गले मिले और हाथ मिलाकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी।
सोमवार की सुबह से ही महरौनी कस्बा से लेकर गांवों तक घरों से मस्जिदों तक ईद की खुशियां दिखाई दी। ईद की नमाज अदा कर लोगों ने मुल्क में अमन-चैन की दुआ मांगी। सुबह ईदगाह, जामा मस्जिद सहित कस्बा की सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई। ईदगाह पर सुबह 8.30 बजे कारी साबिर अली एवम मौलबी मकसूद अली ने नमाज अदा कराई। नमाज के दौरान हजारों हाथ मुल्क में अमन चैन की दुआ के लिए एक साथ उठे। नमाज के बाद लोगो ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की,
इस मौके पर महरौनी उपजिलाधिकारी राजबहादुर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी रक्षपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनोद कुमार मिश्र आदि अधिकारियों एवम नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुष्यंत बडोनियाँ व समस्त वार्ड पार्षदों ने भी ईदगाह पहुंच कर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसी क्रम में कांग्रेस एवम सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी ईदगाह पहुंच कर सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाये प्रेषित की। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात रहा।
इस मौके पर समाजसेवी पवन मोदी, आशाराम तिवारी, पार्षद जाकिर अली, पवन जैन, अनिल शर्मा , उदयभान सिंह, अनूप अहिरवार, नीलेश श्रीवास्तव , मुकेश श्रीवास्तव , पूर्व पार्षद लखन अहिरवार, साबिर अली ,सरफराज अली एडवोकेट, हाजी अली मोहम्मद खान एडवोकेट ,मुनीर खान ,पीर खान ,हाजी राशिद खान ,यूनुस हाशमी ,मोहम्मद अब्दुल रफीक, हन्नु रंगशाज, आमिर राईन खान अमीन ,हाजी मुबीन खान ,शाहिद मास्टर ,समद खान, शंकर परिहार आदि गणमान्य एवं मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे!

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button