धर्ममहरौनीललितपुर

*भागवत कथा सुनने से होती है मन की शुद्धि- प्रपन्नाचार्य* *नाराहट रोड पर कलश स्थापना के साथ प्रारंभ हुई भागवत कथा*

महरौनी,ललितपुर-
महरौनी नगर के नराहट रोड स्थित रामराजा कॉलोनी में रविवार 30 मार्च से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है l कथा व्यास महर्षि देवराहा बाबा के परंपरागत अभेश्वर प्रपन्नाचार्य महाराज द्वारा प्रथम दिवस श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताया गया l उसके पूर्व प्रातः नगर में भव्य कलश यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमें बड़ी संख्या में नगर के श्रद्धालु उपस्थित रहे l कलश यात्रा का शुभारंभ नाराहट रोड से प्रारंभ हुआ तथा यह कलश यात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में पहुंची l जहां विधि विधान से पूजन किया गया l इसके पश्चात नगर के सभी मंदिरों से होते हुए पुनः कलश यात्रा नराहट रोड स्थित रामराजा कॉलोनी पहुंची जहां कथा पंडाल में मंच पर श्रीमद् भागवत को स्थापित किया गया l वही सायंकालीन बेला में कथा व्यास अभयेश्वर प्रपन्नाचार्य महाराज द्वारा प्रथम दिवस की कथा श्रोताओं को श्रवण कराई गई l इस दौरान कथा व्यास ने श्रीमद् भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि श्रीमद् भागवत कथा को भगवान कृष्ण का साहित्यिक अवतार माना जाता है l मान्यता है कि भागवत कथा सुनने से आध्यात्मिक विकास होता है और भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है l भागवत कथा सुनने से जन्म-जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है l
श्रीमद भागवत कथा हिन्दू धर्म के 18 पुराणों में से एक है। इसे भगवतम भी कहते है। इसका मुख्य उद्देश्य भक्ति मार्ग या योग है। श्रीमद भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण को सभी देवों व स्वयं भगवान के रूप में दर्शाया गया है। भागवत कथा में रस भाव की भक्ति को भी बताया गया है। इसमें भगवान श्री कृष्ण की अनेक लीलाओं का वर्णन किया गया है जिसके सार को सुनकर मोक्ष की प्राप्ति होती है। भागवत कथा का श्रवण करके ही राजा परीक्षित को मुक्ति की प्राप्ति हुई थी और इस बात का कलियुग में आज भी प्रमाण मिलता है। कहते है श्रीमद भागवत कथा सुनने से प्राणों को मुक्ति मिलती है।
कथा में मंच पर संगीत में राकेश शास्त्री, बिंदा प्रसाद दुबे, प्रमोद कुमार उपस्थित रहे तो वही इस कथा को सफल बनाने में भगवानदास साहू, विजय साहू, घनश्याम साहू, प्रमोद साहू,रितेश साहू,कमलेश, कैलाश साहू,रोहित, रोनित, हेमंत,आरव, आदर्श, शुभ, देवांश, जयप्रकाश साहू एवं पंकज साहू का सहयोग मिल रहा है l

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button