सीओ ऑफिस पेशगार के स्थानांतरण पर बार संघ ने दी विदाई,

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी सर्किल अंतर्गत तहसील परिसर स्थित सीओ ऑफिस में विगत कई वर्षो से पदस्थ ऑफिस प्रभारी एसआई नागेंद्र सिंह का सीओ ऑफिस महरौनी से पाली स्थानांतरण होने पर बार एसोसिएशन व पुलिस कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई!
विदाई समारोह के अवसर पर बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष श्याम विहारी तिवारी ने अपने उध्बोधन में कहा कि पेशगार नागेंद्र सिंह जी एक सरल स्वभाव के धनी है उनके कार्यकाल में उनकी कार्यशैली से हम सभी हमेशा खुश रहे, उन्होंने कहा कि सीओ ऑफिस में चाहे गरीब-अमीर कोई भी आया हो सभी को एक समान सम्मान देकर ऑफिस सम्बन्धी कार्य मे त्वरित कार्यवाही की जाती थी!
विदाई समारोह अवसर पर अधिवक्ताओं एवम सीओ ऑफिस के पुलिस स्टाफ द्वारा उन्हें माल्यार्पण कर शॉल एवम श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया! समस्त स्टाफ के लोगों ने उनके अच्छे कार्यकाल की सराहना की!
इस मौके पर बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण सहित पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand