*बलिदान दिवस रुपी कार्यक्रम वुन्देलखण्ड की अनूठी पहल- जिलापंचायत अध्यक्ष* समापन अवसर पर बुंदेली भजन सम्राट द्वारा भजन संध्या,

महरौनी,ललितपुर-
शहीद चंद्रशेखर आजाद जन सेवा समिति के तत्वाधान में क्षेत्र महरौनी अंतर्गत ग्राम कुम्हैडी के मुख्य बजार में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बर्ष भी चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस मनाया जाता है। 5 दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर बुन्देली भजन सम्राट रामकिशोर मुखिया एंड पार्टी द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई!
शक्रवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैलाश नारायन निरंजन जिला पंचायत अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि अतुल निरंजन एम एल सी प्रतिनिधि, राघवेन्द्र भौडेले मुखिया, प्रकाश नारायन निरंजन ग्राम प्रधान कुम्हैडी, बॉबी राजा पटसेमरा, सुजान सिंह, अवधेश निरंजन सिमिरिया, सेनापति यादव डोंगरा, सुंन्दर कुशवाहा गौना, इंद्रपाल निरंजन बुदनी, कन्हैया लाल कुशवाहा, रामकुमार निरंजन बारौन, विश्वनाथ खिरिया लटकंनजू आदि अतिथियों द्वारा विधिवत फीता काटकर एवं शहीद के चित्र के समीप द्बीप प्रज्जवलित कर बुंदेली भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, ततपश्चात आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथियों को चंद्रशेखर आजाद का स्मृति चिन्ह् व सॉल भेंट कर सम्मानित किया।
बुंदेली भजन संध्या कार्यक्रम में मुख्य कलाकार भजन सम्राट रामकिशोर मुखिया व दिनेश विश्वकर्मा ने सर्वप्रथम माता सरस्वती एवम गणेश जी की आराधना कर गीतों के माध्यम से अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धासुमन अर्पित किये, कलाकारों ने अमर शहीदों को याद करते हुये कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा, मुख्य अतिथियों ने समिति का आभार व्यक्त करते हुये अपने वक्तव्य में कहा कि अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस को प्रत्येक वर्ष परंपरा के रूप में मना हैं बड़े हर्ष की बात है, हमें गर्व है कि भारत देश व बुंदेलखंड में जन्में वीर वीरांगनाओं की गौरव गाथा तथा देश की प्रती अमर शहीदों का योगदान, कुर्बानी भलाई नहीं जा सकती। वीर रस से ओत प्रोत देश भक्ति गीतों को सुनकर श्रोताओं ने कलाकारों का तालियां बजाकर उत्साहवर्दन किया, कार्यक्रम का संचालन दिनेश विदुआ ने किया!
इस मौके पर आयोजक समिति अध्यक्ष प्रमोद सिरौठिया, दिनेश विदुआ, शिवचरन निरंजन, संजय मिश्रा, संजय रावत, रामशरण दीक्षित, सीताराम कुशवाहा, लक्ष्मी नारायन चौधरी, आशुतोष चौधरी, नारायन राजा, हरीराम कोठारी,रामभरत निरंजन, दिव्यांश चौधरी, देवेन्द्र दीक्षित, लखन कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, महेंद्र गुर्जर, राजू विरथरे, ग्यासी विश्वकर्मा, नारायन विश्कर्मा,शिवम् नामदेव, कमलेश नागल, सुरेश अहिरवार, जानू नामदेव आदि मौजूद रहे!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand