*चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर भजन संध्या का आयोजन,*

महरौनी,ललितपुर-
क्षेत्र महरौनी अंतर्गत ग्राम कुम्हैडी के मुख्य बजार में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस बड़े है हर्षोल्लास से मनाया गया।
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जन सेवा समिति के तत्वाधान में भजन संध्या पर बुंदेली सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भजन संध्या में वतौर मुख्य अतिथि मनोहर पटेल जिला अध्यक्ष अपना दल एस, विशिष्ट अतिथि धनीराम एडवोकेट , प्रकाश निरंजन ग्राम प्रधान कुम्हैडी, रामकुमार निरंजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बारौन व समिति के पदाधिकारियों द्वारा फीता काटकर बुंदेली सांस्कृतिक निशा का शुभारम्भ सर्वप्रथम माता सरस्वती,अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवम पुष्प अर्पित कर किया गया। ततपश्चात आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथियों को चंद्रशेखर आजाद का स्मृति चिन्ह् व सॉल भेंट कर सम्मानित किया ।
बुंदेली सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य कलाकार प्रीतम प्यारे कुम्हैडी, लोक गायिका दीक्षा भारती मड़ावरा ने भजन संध्या पर सर्वप्रथम माता जगत जननी , माता सरस्वती, गणेश जी की आराधना कर कार्यक्रम में बुंदेली गीतों के माध्यम से अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धासुमन अर्पित किये, कलाकारों ने अमर शहीदों को याद करते हुये कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मरने वालों का यही निशा होगा, वीर रस से ओत प्रोत देश भक्ति गीतों को सुनकर श्रुताओं ने कलाकारों का तालियां बजाकर उत्साहवर्दन करते रहे मंच का संचालन रामभरत निरंजन ने किया ।
इस मौके पर आयोजक समिति अध्यक्ष प्रमोद सिरोटिया, दिनेश विदुआ, शिवचरन निरंजन, संजय मिश्रा, संजय रावत, रामशरण दीक्षित, नीरज चौबे, नारायन राजा, सीताराम कुशवाहा, आशुतोष चौधरी, रामचरन चौरसिया, राजेंद्र रागोलया, सुरेश अहिरवार , महेंद्र गुर्जर, आदि मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand