*चंद्रशेखर आजाद जनसेवा समिति के तत्वाधान में आज बलिदान दिवस शुभारम्भ* *देश पर न्यौछावर होने वाले हमारे वीर सपूतों का ऋण चुकाया नहीं जा सकता- मन्नू कोरी*

महरौनी,ललितपुर-
विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी ग्राम कुम्हेड़ी में अमर शहीद माँ भारती के अमर सपूत चन्द्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस के तहत आज स्थानीय विद्मालयों के छात्र छात्राओं द्धारा प्रभातफेरी निकाली गयी उत्साह और नारों से गुंजायमान ग्राम रहा, तत्पश्चात दोपहर की सभा में साँस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोहरलाल पंथ ने विधिवत फीता काटकर शहीद के चित्र के समीप द्वीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया व साथ में रहे विशिष्ट अतिथि अनुपम चौबे प्रधान संघ अध्यक्ष, सोनू चौबे, टीटू पटैरिया चौकी प्रभारी भूपेन्द्र कुमार रहे. मंत्री जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश पर मर मिटने का जज्बा हमारे क्रान्तिकारियों में रहा. जो वलिदान दिया गया उसका हम लोग कभी भी ऋण नहीं चुका सकते हैं.
इसी क्रम में सामान्यज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपक विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान आयुशी निरंजन, व तीसरा स्थान यशकुमार को मंत्री जी ने पुरुष्कार वितरित किया. साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.
सांस्क्रतिक कार्यक्रमों रात्रि कालीन सभा में स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया. तो वहीं आज 28 फरवरी को भजन सम्राट रामकिशोर मुखिया द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा,
आयोजक समिति में प्रमुख रुप से दिनेश विदुआ,संजय रावत, रामशरण दीक्षित, नीरज चतुर्वेदी,समिति अध्यक्ष प्रमोद सीरौठिया,शिवचरन निरंजन, प्रकाश नारायण निरंजन, अनुज दीक्षित,नारायन सिंह राजा, मुकेश श्रीवास्तव,सीताराम कुशवाहा, संजय मिश्रा, लक्ष्मीनारायण चौधरी,डा. बी विश्वास,आशूतोष चौधरी, रामचरन चौरसिया, देशराज निरंजन, रामभरत निरंजन, राजेन्द्र रगोलया, ग्यासी विश्वकर्मा, नारायन विश्वकर्मा, राजू विरथरे, शिवकुमार कुशवाहा, शुरेश अहिरवार, रामकिशोर कुशवाहा,अनंत राम कुशवाहा आदि का सराहनीय सहयोग रहा व संचालन संजय रावत ने किया !
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand