*चंद्रशेखर आजाद जनसेवा समिति के तत्वाधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न* *112 बच्चों के हुए आवेदन प्राप्त, जिसमें 109 बच्चों ने किया प्रतिभाग*

महरौनी,ललितपुर-
विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी ग्राम कुम्हेड़ी में अमर शहीद माँ भारती के अमर सपूत चन्द्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस 27 फरवरी को मनाया जायेगा, इसी उपलक्ष्य में आज स्थानीय स्कूलो के बच्चों ने परीक्षा केंद्र दिव्या पब्लिक स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर कार्यक्रम सफल बनाया।
प्रतियोगी परीक्षा के परीक्षा प्रभारी आशुतोष चौधरी व रामभरत निरंजन की निगरानी में कुम्हेढी ग्राम के पूर्व माध्यमिक स्कूल, कन्या पूर्व माध्यमिक स्कूल, दिव्या पब्लिक स्कूल सहित स्थानीय स्कूल के 112 बच्चों ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आवेदन किया। सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रतियोगी परीक्षा संपन्न हुई जिसमें 109 बच्चों ने बढचढ़ कर प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम सफल बनाने के लिए स्थानीय स्कूलों के अध्यापको ने सहयोग किया,
प्रतियोगी परीक्षा सफल बनाने के लिए दिनेश विदुआ,संजय रावत, रामशरण दीक्षित, नीरज चतुर्वेदी,समिति अध्यक्ष प्रमोद सीरौठिया,शिवचरन निरंजन, प्रकाश नारायण निरंजन, अनुज दीक्षित,नारायन सिंह राजा, मुकेश श्रीवास्तव,सीताराम कुशवाहा, संजय मिश्रा, लक्ष्मीनारायण चौधरी,डा. बी विश्वास,आशूतोष चौधरी, रामचरन चौरसिया, देशराज निरंजन, रामभरत निरंजन, राजेन्द्र रगोलया, शिवकुमार कुशवाहा, शुरेश अहिरवार, रामकिशोर कुशवाहा,अनंत राम कुशवाहा आदि का सराहनीय सहयोग रहा!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand