उत्तर प्रदेशमहरौनीललितपुरसामाजिक संगठन

साहित्य भारती समिति की मासिक गोष्ठी संपन्न,

महरौनी, ललितपुर-
साहित्य भारतीय समिति के तत्वाधान में श्री मूरत सिंह मेमोरियल विद्यालय परिसर में पंडित सुखनंदन तिवारी की अध्यक्षता में मासिक गोष्टी आयोजित की गई, जिसमें कवियों द्वारा बसंत एवं देश भक्ति से ओतपोत कविताएं प्रस्तुत की गई, क्षमाधर प्रसाद द्वारा राष्ट्रभक्ति की कविता प्रस्तुत की गई, असरार अली के द्वारा देश का चित्रण कविता द्वारा प्रस्तुत किया गया, हरदेव प्रसाद रावत द्वारा बसंत कहां-कहां है कैसा है आदि शीर्षक की कविता प्रस्तुत की अंत में सीताराम साहू के पिताजी का गोलोक गमन होने पर 2 मिनट का मौन धारण कर एवं शांति पाठ के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए, कार्यक्रम का संचालन कैलाश नारायण सिसोदिया द्वारा किया गया!
कार्यक्रम में महिपाल सिंह एडवोकेट, हलकरण चंचल, राजेश कुमार तिवारी, कालूराम, रितेश कुमार, थोवन लाल, हरदेव प्रसाद रावत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, अंत में सुखनंदन तिवारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया!

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button