उत्तर प्रदेशदुर्घटनामहरौनीललितपुर

महरौनी के मलैया पुरा में शॉट सर्किट से लगी आग, घरेलू सामान हुआ खाक,

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी कस्बा के मलैया पुरा में एक मकान में शॉट सर्किट से लगी आग, मकान के घरेलू सामान हुआ आग में राख, पड़ोसियों की मदद से बुझी आग!
नगर के मलैया पुरा निवासी इरफान अली ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र को घटना की सूचना देने के उद्देश्य से प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि शनिवार शाम करीब 6 बजे मेरे मकान की तीसरी मंजिल में शॉट सर्किट से आग लग गई थी, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप रख लिया, आनन फानन में मेरे परिवार एवम पड़ोसियों की मदद से कई घण्टो की मशक्कत से आग पर काबू पा सके,
प्रार्थी ने बताया की आग से कमरों के गेट सहित लाखो का घरेलू सामान स्वाहा हो गया, प्राथी ने शाशन प्रसाशन से स्थलीय निरीक्षण कर मदद की गुहार लगाई!

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button