उत्तर प्रदेशधर्ममहरौनीललितपुर

श्री बालाजी मानस समिति के तत्वाधान में 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ विश्राम,

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी कस्बा के टीकमगढ़ रोड स्थित प्राचीन सिद्ध श्री 1008 बालाजी मंदिर प्रांगण में विगत 8 फरवरी से चल रही श्रीमदभागवत कथा का 15 फरवरी शनिवार को हुआ विश्राम!
श्री बालाजी मानस समिति के तत्वाधान में श्रीमदभागवत कथा के व्यास के रूप में श्री धाम व्रन्दावन से पधारी कथा प्रवक्ता पूज्या विशम्भरा गौरांगी जी द्वारा सुमधुर संगीत के साथ श्रीमदभागवत कथा का वाचन किया गया, सेकड़ो श्रद्धालुओं ने कथा का रसादन किया!
कथा के विश्राम दिवस की बेला मे भगवान द्वारिका धीश कृष्ण चंद जी के 16108 विवाह की कथा एवम श्री कृष्ण सुदामा चरित्र की कथा का वर्णन किया गया, जिसको सुनकर सभी श्रद्धालु श्रोतागण भावविभोर हो गये, कथा में मुख्य यजमान के रूप में अजय प्रताप सिंह सिसोदिया सपत्नी प्रति सिसोदिया को सौभाग्य प्राप्त हुआ, तो वहीं प्रतिदिन के सह यजमान के रूप में ब्रजेश भोंडेले सपत्नी, बलदेव साहू सपत्नी आदि को भी सौभाग्य प्राप्त हुआ,
संगीतमय इस कथा में संगीत पर साथ देने में शिवम पटेरिया, आलोक झा, दीपेश सचिन तो वहीं मंच संचालक के रूप में शैलेश चतुर्वेदी व संदीप दीक्षित ( मोनू) एवम झांकी सजावट में राजू सेन की प्रमुख भूमिका रही, आयोजन समिति श्री बालाजी मानस समिति अंतर्गत मुकेश नायक, सोनू पाठक, संजय शुक्ला, रमेश सेन, रमेशचन्द्र पांडेय, लल्लू पुजारी, राम कृष्ण नायक, रमेश परिहार, ब्रजेन्द्र कांकर प्रधान, पप्पू राजा, सोनू नायक आदि का सराहनीय सहयोग रहा!

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button