उत्तर प्रदेशमहरौनीललितपुर

सर्पदंश से किसान की मौत, परिवार मे मचा हाहाकार। शोक मे तब्दील हों गया रविदास जयंती का उत्सव,

महरौनी, ललितपुर-
थाना महरोनी अंतर्गत ग्राम पड़वा मे उस वक़्त शोक की लहर दौड़ गयी ज़ब अहिरवार समाज मे रविदास जयंती मनाये जाने की तैयारी चल रही थी। बुधवार को दोपहर के करीब 11 बजे गांव के रवि पुत्र स्व. कथूले अहिरवार उम्र चालीस वर्ष का बेसुध शरीर खेत पर पड़े मिलने की खबर जैसे ही गांव मे फैली तो सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ जमा हों गयी, पुलिस को सूचना के बाद बेसुध शरीर को एम्बुलेंस के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरोनी लाया गया जहाँ डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को दी गयी प्राथमिक सूचना मे बताया कि रवि अहिरवार खेत पर खेती का कार्य कर रहे थे, इस दौरान उन्हें जहरीले कीड़े के काट लेने से वह काफ़ी देर तक खेत पर पड़े रहने के कारण उनकी मौत हों गयी।
मृतक के परिवार मे दो नाबालिग बच्चे अजय उम्र करीब 16 वर्ष, अमर करीब 12 वर्ष व पत्नि है जिनका रो रोकर बुरा हाल है, मृतक रवि के पिता की मौत करीब दस पंद्रह वर्ष पहले हों चुकी थी, पिता की मौत के बाद रवि मजदूरी व खेती करके परिवार का भरण पोषण करता था, रवि की मौत के बाद बच्चे अनाथ से हों गए है।
घटना के बाद गांव मे चल रही रविदास जयंती की तैयारी गम मे बदल गयी। प्रशासन से ग्रामीणों ने अपील की है कि मृतक के आश्रित परिवार को शासन प्रशासन द्वारा आर्थिक मदद दिलाई जाये।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button