उत्तर प्रदेशमहरौनीललितपुर
जेईई-मेन में एकांश सिंघई ने पाये 99.42 परसनटाईल अंक,

महरौनी, ललितपुर-
देश की इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई मेंस में नगर के समाजसेवी पत्रकार राजीव सिंघई मोनू के पुत्र एकांश सिंघई ने जेईई-मेन में 99.42 परसनटाईल अंक प्राप्त किए ।बता दें कि एकांश सिंघई ने कक्षा 10 में भी सेंट लारेंस स्कूल में अध्ययनरत रहते 97 % अंक प्राप्त कर टापर रहे । जेईई-मेन के परिणाम घोषित के बाद उनकी सफलता पर उनकी कोचिंग सेंटर एवं परिजनो में हर्ष का माहौल है।एकांश सिंघई इंदौर में रहकर कक्षा 12 वी के साथ साथ आईआईटी की तैयारी अनएकेडमी कोचिंग सेंटर विजयनगर इंदौर से कर रहे हैं और जेईई-मेन में प्रथम प्रयास में ही अच्छा प्रदर्शन किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand