उत्तर प्रदेशमहरौनीललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

*कंपोजिट विद्यालय गौना में शारदा संगोष्ठि एवम वार्षिकोत्सव का आयोजन,*

महरौनी, ललितपुर-
ब्लॉक-महरौनी अंतर्गत ग्राम गोना में शारदा संगोष्ठी एवम् वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी का पूजन अर्चन कर पुष्पार्चन किया गया, ततपश्चात विद्याकय समिति द्वारा अतिथियों का तिलक वंदन व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, प्रधानाध्यापक ने अतिथियों का बेज लगाकर सम्मानित किया, इसके बाद बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई, सोशल मीडिया,साइबर फ्रॉड से बचाव पर आधारित नाटक, देश भक्ति गीतों पर आधारित गीत/ नृत्य, बुंदेली नाटक शिक्षा का महत्व आदि प्रस्तुतियां विशेष उल्लेखनीय रहीं। कुर्सी दौड़,स्लो साइकिल रेस, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम भी हुए। उपस्थित अतिथियों द्वारा बच्चों का उत्साहबर्धन किया गया । सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए , इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गौना शैलेन्द्र प्रताप सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष मूरत सिंह बुंदेला, प्रधान प्रतिनिधि दयाराम कुशवाहा, SMC अध्यक्ष घनश्याम, अभिभावक ,विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम प्रभारी अंकित जैन, सहप्रभारी नेहा रावत, सुमन खरे एवं अभिषेक मुदगिल,सचिन माहेश्वरी,महेश यादव,अरविंद प्रताप,अरविंद सिंह,बिटनलाल, सुकलाल,जमुनाप्रसाद,का विशेष योगदान रहा। प्रधानाध्यापक संजीव शरण गुप्ता जी ने सभी का आभार प्रकट किया ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button