उत्तर प्रदेशमहरौनीललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

पाठशाला के बच्चों ने लगायें फ़ूड स्टॉल, भारतीय परम्परागत भोजन ही अति उत्तम आहार – नीलम बडौनिया,

महरौनी,ललितपुर-
बच्चों को भारतीय व्यंजनों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आचार्य श्री विद्यासागर पाठशाला के बच्चों द्वारा संत निवास मे बाल मेला का आयोजन किया गया।
मेला में पाठशाला के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सुसज्जित स्टाल लगाए।मेला का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम दुष्यंत बडौनिया ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात दिगम्बर जैन पंचायत समिति एवं आचार्य श्री विद्यासागर पाठशाला के संचालिकाओं द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम बडौनिया का सम्मान किया गया।
मेला में बच्चे बखूबी दुकान का संचालन करते दिखे । बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल में मुख्य रूप से गोलगप्पे का स्टाल, कटोरी चाट, कटलेट, झालमुड़ी, कचौड़ी, जलेबी, केला समोसा,खमण,कटोरी चाट ,इडली,केक , दहीबड़ा,चकली,गुड के लड्डू,बेसन के लड्डू, रसगुल्ले,गाजर के हलुआ, पापड़ी चाट,मिक्स भेल,आम पापड,सतरे की गोलियां,पाचक चूर्ण आदि स्टाल आकर्षक थे ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षा द्वारा अपने उद्वोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। बच्चों को भारतीय परम्परागत भोजन के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए,फास्ट फूड बच्चों के स्वास्थ्य के लिए घातक है उनके खाने से बच्चों को पाचन एवं लिवर की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।इस मौके पर दिगम्बर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष कोमल सिंघई, प्रमोद सिंघई, आनंद सराफ, अनिल मिठया, मुकेश सराफ, डॉ शतेद्र मलैया,अस्सू सिंघई ,वीरेंद्र डोगरया,राजा चौधरी,गुडडा सिंघई,संजीव शास्त्री,सर्वज्ञ गोयल,नीलेश सराफ , आचार्य श्री विद्यासागर पाठशाला की संचालिका रश्मि मलैया ,राखी सिंघई, ममता विलौआ,समता सराफ,मिनी सिंघई, सुरभि मोदी प्रज्ञा चौधरी,सपना सिंघई ,ममता सराफ ,लवली सहित पाठशाला के बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिगम्बर जैन पंचायत समिति एवं आचार्य श्री विद्यासागर पाठशाला समिति, अखिल भारतीय महिला परिषद्,यशोदय सुधा सागर महिला मंडल का योगदान रहा।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button