उत्तर प्रदेशमहरौनीस्वास्थ

विना बैध लाईसेंस के दवा की खरीद- विक्री पर होगी कार्रवाई – औषधि निरीक्षक, औषधि निरीक्षक ने किया दवा दुकानों का निरीक्षण,

महरौनी,ललितपुर-
औषधि निरीक्षक विनय मिश्रा ने शुक्रवार को मड़ावरा, सैदपुर एवं महरौनी मे मेडिकल स्टोरों की जांच की।
निरीक्षण के दौरान दुकानो से दवाओं के नमूने भरे।ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा के दुकानों में रखे गये फ्रीज, क्रय-विक्रय के कागजात की जांच की और बेचे गये दवाओं का पूरा ब्यौरा तलब किया। जांच के दौरान दुकानों में एक्सपायर दवाओं के रख-रखाव के संबंध में दुकानदार से जानकारी ली। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि बिना फार्मासिस्ट के संचालित दवा के दुकानों को सख्त हिदायत दी गई है। बिना लाइसेंस नवीनीकरण के दुकान का संचालन पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। नारकोटिक्स दवा की बिक्री रजिस्ट्रर्ड चिकित्सक के पर्चे पर ही बेचे और उसका रिकार्ड रखे। नशीले दवा की खरीद विक्री कतई न करें।
इस मौके पर सहयोगी के रूप में सुधीर कुमार उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button