उत्तर प्रदेशज्ञापनमहरौनी

भोंरट बांध डूब क्षेत्र के समस्त ग्रामों के किसानों ने डीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा, डूब क्षेत्र की जमीन के बर्षिक मूल्यांकन के दौरान हुयी त्रुटि की जाँच दुरूस्त कराने की मांग की,

महरौनी, ललितपुर-
तहसील महरौनी अंतर्गत भोंरट बाध परियोजना में डूब क्षेत्र ग्रामो के किसानों ने जिलाधिकारी ललितपुर को सम्बोधित उपजिलाधिकारी महरौनी राजबहादुर सिंह को एक ज्ञापन सौंपा!
किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सतलिंगा भौरट, गुमची बम्होरीघाट, भैरा, छपरट, महरौनी, सकरौनी के साथ ही गुगरवारा, बनौनी,भारौनी, गंगचारी एवं दैलवरा सभी ग्रामों की जमीन का सर्कल रेट 2014 तक एक समान रहा। सभी ग्राम की जमीन सिंचाई विभाग द्वारा समान रेट पर 2014 तक अधिकृत की गई, परन्तु वर्ष 2015 से ग्राम दैलवारा, गुगरवारा, बनौगी, भानोनी एवं गंगचारी का सर्कल रेट बढ़ता गया जबकि ग्राम सतलिंगा भौरट, गुमची बम्हौरीघाट, भैरा, छपरट, महरौनी, सकरौनी आदि का मूल्य रेट (अद्यटन) से घट गया है। जिससे उक्त ग्रामवासीयों को कम मुआवजा मिल रहा है। जिससे नाराज होकर
उक्त समस्त ग्राम वासियों ने शासन प्रशाशन से अनुरोध किया है कि पेड़, कुंआं, बोर, बंधी, मकान, आवास आदि एक मूल्य रेट में दिया जाये एवं पिछली बार बढ़े हुए नये सर्किल रेट डूब क्षेत्र में लागू किए जाएं साथ ही भोरट बांध के उक्त ग्रामों का कचरोंदा बांध के बराबर मुआवजा दिलवाया जाये।
ग्रामीणों ने कहा कि अन्यथा वर्ष 2014 में जो सर्किल रेट था उसी को बहाल कर दिया जाये, जिससे ग्रमीणो के साथ अन्याय ना हो सके।
ज्ञापन पर जगदीश सिंह, हाकिम सिंह, नारायण सिंह, लाल सिंह, सुखचन्द्र, नीरज पाल, बिक्रम, सूरजभान आदि के हस्ताक्षर अंकित थे!

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button