महरौनी, ललितपुर-
कस्बा के प्रसिद्ध व्यवसायी सोनी परिवार के तत्वाधान में महरौनी नगर के बडौनिया मैरिज गार्डन में 10 दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा के संगीतमय प्रसंगो पर भक्तिभाव में डूबकर समापन दिवस पर श्रोतागण बडे भाव से झूमे और भागवत कथा का रसपान किया।
बिगत 16 से 24 दिसम्बर तक चली श्री मद् देवी भागवत कथा के आयोजन मे कस्बा महरौनी समेत आसपास के ग्रामीण अंचलो के भगवत प्रेमी श्रोताओ की अच्छी खासी भीड कथा सुनने को उमडी और नित्य प्रतिदिन दोपहर से लेकर शाम तक कथा का रसास्वादन किया।
देवी भागवत का आयोजन 16 दिसम्बर को विशाल कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हुआ था, जिसमे प्रतिदिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, देवी भागवत परम् पूज्य श्रद्धेय गुरुमाई श्री संध्या जी ठाकुर एवम मूल पाठ बाचक गुरुजी श्री नरेश जी ठाकुर के मुखारबिंद से श्रोताओं ने देवी भागवत का रसपान किया,
समापन दिवस पर महरौनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने गुरुमाई का आर्शीवाद ग्रहण कर देवी भागवत कथा का रसास्वादन किया। इन दिनो महरौनी नगर मे भक्ति भाव व सांस्कृतिक कार्यक्रमो की बयार बह रही है। जिसमे आम जनमानस धर्मलाभ उठा रहे है।
25 दिसम्बर को समापन दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया!
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand