उत्तर प्रदेशखेलमहरौनीललितपुर

नवनिर्मित खेल मैदान का प्रधान प्रतिनिधि ने किया उद्धघाटन,

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कुआंघोसी में नवनिर्मित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल मनरेगा खेल मैदान का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश तिवारी द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया!
खेल मैदान में सुरक्षा खाई, रनिंग ट्रेक, खेलने के लिए पिच का निर्माण कार्य ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया, नवनिर्मित खेल मैदान पर एक क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया, जिसमें कुआंघोसी युवा क्लब द्वारा मैच में जीत दर्ज की गई,

इस मौके पर ग्राम सचिव कमलेश रिछारिया, तकनीकी सहायक मिथलेश कुमार, तकनीकी सहायक नवनीत, दिनेश, दीपक, महिपाल, गनपत, चंदू, लुकस, पहलाद सिंह संजीव, ऊदल, परमानद, गजेंद्र, महिंद्र, शीतल, निशांत, अभिषेक, रमेश एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे, अंत मे रानू तिवारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया!

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button