उत्तर प्रदेशधर्ममहरौनीललितपुर

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर भव्य द्वितीय भंडारा आयोजन

ललितपुर। विकासखंड महरौनी अंतर्गत फॉर्म तिगहला के समीप बुधवार को रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर भव्य भंडार का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अगुवाई पशुपालन विभाग सैदपुर फॉर्म नत्थू सिंह गौर (दाऊ)और रूपेश सिंह गौर मुड़िया ने की। ज्ञात हो कि प्राण प्रतिष्ठा हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है, जिसमें भगवान की मूर्ति में प्राणों की स्थापना की जाती है, जिससे वह पूजनीय बनती है।

*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें 👇*

*ललितपुर NH44 पर तेज रफ्तार कार ने राहगीरों को मारी टक्कर १ की मौत १ घायल*

*टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड के लिए राजेश राजोरिया की रिपोर्ट*

*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्सक्राइब जरूर करें*

नत्थू सिंह यह आयोजन समाज को जोड़ने और सामूहिक आस्था को मजबूत करने का प्रतीक बन गया। पिछले वर्ष रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को पौष शुक्ल द्वादशी तिथि पर संपन्न हुई थी। हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष पौष शुक्ल द्वादशी तिथि 11 जनवरी 2025 को पड़ गई है। धार्मिक आयोजनों की वर्षगांठ हमेशा पंचांग तिथि के अनुसार मनाई जाती है। इस कारण प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ बुधवार को आयोजित की गई। मौके पर रूपेश सिंह गौर ने बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार होता है। यह हमें एकजुट होकर समाज के कल्याण के लिये कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस आयोजन में सभी जाति और वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। भंडारे के महरौनी मड़ावरा मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को प्रसाद वितरण करवाया वहीं बस ट्रक जीप कर मोटर आदि वाहनों को रोककर प्रसाद ग्रहण करवाया और सार्वजनिक स्थान श्री श्री 1008 चारों धाम मंदिर प्रांगण मुड़िया में जाकर जरूरतमंदों के बीच प्रसाद के रूप में खीर वितरित किया।
मौके पर राघवेंद्र सिंह (मामा), सुखदेव सिंह गौर, जमुना प्रसाद पटेल , नीतेश सिंह, आयुष तिवारी, भीकम राजा, आशाराम पटेल, लखन कुशवाहा, अमन राजा, आशुतोष सेंगर दराेना, , अनुज सिंह, , प्रताप कुशवाहा, पवन राजा, राजपाल सिंह सेंगर , अरविंद पटेल (पत्रकार), भरत पटेल, अभय राजा, गंधर्व सिंह राजा, राघवेंद्र सिंह राजा, नरेश झा, मुन्ना पटवा सैदपुर, अंकित सिंह राजा, अखिलेश तिवारी, सतेंद्र सिंह (छोटू), ऋषि पटेल, राहुल राजा, रुद्र प्रताप सिंह, शिवपाल सिंह राजा, परमानंद पटेल, नरेंद्र राजा , अभिषेक राजा , आदि लोग उपस्थित थे। एवं समस्त ग्राम क्षेत्र वासियों के सहयोग से भंडारा व प्रसाद वितरण कार्यक्रम सफल।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button